Published 22:12 IST, August 27th 2024
पेरिस पैरालंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य
Paris Paralympics opening ceremony: भारतीय दल के सौ से अधिक सदस्य बुधवार को पेरिस पैरालम्पिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे जिनमें 52 खिलाड़ी शामिल है ।
- खेल
- 1 min read
Paris Paralympics opening ceremony: भारतीय दल के सौ से अधिक सदस्य बुधवार को पेरिस पैरालम्पिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे जिनमें 52 खिलाड़ी शामिल है । यह समारोह खेलो के इतिहास में पहली बार स्टेडियम से बाहर आयोजित होगा ।
जिन खिलाड़ियों की बृहस्पतिवार को स्पर्धायें हैं , वे देशों की परेड में भाग नहीं लेंगे । इनमें 10 सदस्यीय निशानेबाजी दल शामिल है । भारतीय पैरालम्पिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझडिया ने कहा ,‘‘ जिन खिलाड़ियों की 29 अगस्त को स्पर्धायें हैं,वे उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे । निशानेबाजी टीम देशों की परेड में भाग नहीं लेगी ।’’
देशों की परेड में भारत के 106 सदस्य हिस्सा लेंगे जिनमें 52 खिलाड़ी और 54 अधिकारी हैं । भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे । उद्घाटन समारोह चैम्प्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित होगा । भारत ने पेरिस पैरालम्पिक में रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है ।
Updated 22:12 IST, August 27th 2024