पब्लिश्ड 23:15 IST, September 3rd 2024
दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर की दौड़ में जीता ब्रॉन्ज, पैरालंपिक में भारत की झोली में आया 16वां मेडल
भारत की दीप्ति जीवनजी ने मंगलवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की एथलेटिक्स की महिला 400 मीटर टी20 स्पर्धा में 55.82 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
- खेल
- 2 min read
Paris Paralympics: विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता भारत की दीप्ति जीवनजी ने मंगलवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की एथलेटिक्स की महिला 400 मीटर टी20 स्पर्धा में 55.82 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
इसी महीने 21 बरस की होने वाली दीप्ति यूक्रेन की यूलिया शुलियार (55.16 सेकेंड) और विश्व रिकॉर्ड धारक तुर्की की आयसेल ओंडर (55.23 सेकेंड) के बाद तीसरे स्थान पर रहीं। टी20 श्रेणी बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए है।
भारत की झोली में आया 16वां मेडल
छठे दिन भारत के खाते में एक भी गोल्ड नहीं आया था। दीप्ति ने छठे दिन पहला मेडल दिलाया। पैरालंपिक 2024 में दीप्ति के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही भारत के खाते में अब 16 मेडल हो गए हैं. इनमें से 3 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल और 8 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
दीप्ति जीवनजी की जीवन संघर्षों से भरा
दीप्ति जीवनजी का जन्म 27 सितंबर 2003 को तेलंगाना के वारंगल जिले के कालेडा गांव में हुआ था। दीप्ति की यात्रा उन संघर्षों से भरी है। दीप्ति एक ऐसे घर में जन्मी जहां आर्थिक तंगी आम बात थी। उनके माता-पिता, जीवनजी यधागिरी और जीवनजी धनलक्ष्मी के पास आधा एकड़ कृषि भूमि थी, और वे दिहाड़ी मजदूर के रूप में दूसरों के खेतों में काम भी करते थे। वारंगल में एक स्कूल मीट के दौरान भारतीय जूनियर टीम के मुख्य कोच नागपुरी रमेश की नजर दीप्ति पर पड़ी थी। यहीं से उनकी जिंदगी में नया मोड़ आ गया। अब वह पैरालंपिक में डेब्यू पर ही मेडल जीतने में कामयाब रही हैं।
दीप्ति जीवनजी ने कुछ दिनों पहले बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
जापान के कोबे में पैरा एथलेटिक वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में उन्होंने 20 मई 2024 को 400 मीटर टी20 रेस में 55.06 सेकंड का समय लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इसकी के साथ उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था। इससे पहले, उन्होंने 2023 में एशियाई पैरा गेम्स का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अमेरिकी ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 55.12 सेकंड का था।
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा की इस सलाह ने सुमित अंतिल की गोल्ड जीतने में की मदद, पैरालंपिक जेवलिन चैंपियन का खुलासा | Republic Bharat
अपडेटेड 23:23 IST, September 3rd 2024