Download the all-new Republic app:

Published 23:22 IST, November 22nd 2024

'निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वो...' ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का बड़ा बयान

बीजिंग ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने देश में निशानेबाजी में हुए विकास को लेकर खुशी जाहिर की है।

Follow: Google News Icon
  • share
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा | Image: PTI
Advertisement

Shooting: बीजिंग ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि पिछले एक दशक में देश में निशानेबाजी में काफी विकास हुआ है, जिससे अब इस खेल में प्रतिभा की गहराई है।

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर भारतीय निशानेबाजों की अगुआई की। बिंद्रा ने शुक्रवार को ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा- 

Advertisement

निशानेबाजी के खेल में जो प्रतिभा है, वह इस देश के किसी अन्य खेल में नहीं है। राष्ट्रीय स्तर और विश्व स्तर पर बहुत से निशानेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पिछले एक दशक में इस खेल ने कितनी प्रगति की है। 

पेरिस खेलों में भारतीय निशानेबाजों की उपलब्धि ने ओलंपिक में 12 साल के सूखे को भी समाप्त कर दिया जिसमें मनु, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले ने तीन कांस्य पदक हासिल किए। बिंद्रा ने कहा- 

Advertisement

कुछ समय के लिए ऐसा भी समय रहा, जब दो ओलंपिक में हम कोई पदक नहीं जीत पाए, लेकिन ये खेल का एक अभिन्न हिस्सा है। एथलीटों ने बहुत कुछ सीखा है, महासंघ ने बहुत कुछ सीखा है जिसके परिणामस्वरूप पेरिस में अच्छे परिणाम मिले। 

42 वर्षीय बिंद्रा ने कहा कि भविष्य के ओलंपिक खेलों में इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखने के लिए रणनीतिक योजना और बारिकियों पर ध्यान बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा- 

Advertisement

मुझे उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी और रणनीतिक योजना जारी रहेगी। छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती हैं, उनका ध्यान रखना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि देश निशानेबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहेगा। 

कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग के हटने पर बोले बिंद्रा 

Advertisement

2026 कॉमनवेल्थ गेम्स ने निशानेबाजी, हॉकी, क्रिकेट और कुश्ती को अपने कार्यक्रम से हटा दिया है जो ग्लास्गो में भारत की पदक संभावनाओं के लिए बड़ा झटका है। बिंद्रा ने कहा कि ये स्थाई नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में निशानेबाजी की वापसी होगी।

ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction से पहले BCCI ने बड़े खिलाड़ी पर लगाया बैन, एक पर लटकी तलवार;फ्रेंचाइजियों में खलबली

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:22 IST, November 22nd 2024