Published 18:44 IST, August 23rd 2024
BREAKING: क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब पर हत्या का केस दर्ज
पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन के लिए बहुत बुरी खबर आई है। हिंसा के दौरान कथित हत्या के लिए शाकिब पर FIR हुई है।
Cricket News: क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हत्या के लिए 147 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR में शाकिब अल हसन का भी नाम शामिल है।
37 साल के शाकिब अल हसन उन 147 लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कथित हत्या के संबंध में आरोप दर्ज किए गए हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एडबोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी, जहां ये मामला दर्ज किया गया है, ने FIR में शाकिब का नाम होने की पुष्टि की है। गुरुवार को एक कपड़ा श्रमिक की मौत का मामला दर्ज किया गया था। मृतक मोहम्मद रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने FIR दर्ज कराई थी।
शेख हसीना और कई पूर्व मंत्रियों का भी नाम
बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर होने के अलावा अवामी लीग के पूर्व सांसद भी हैं, वो पार्टी जो इस महीने की शुरुआत तक बांग्लादेश में सत्ता में थी, लेकिन आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद सरकार गिर गई। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग पार्टी के कई पूर्व मंत्रियों और सांसदों को भी आरोपी बनाया गया है। इन सब पर विरोध प्रदर्शन के समय हत्या के मामलों में FIR दर्ज की गई है।
क्रिकइंफो ने ढाका के पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि शाकिब अल हसन FIR में 27वें या 28वें आरोपी हैं, हालांकि शाकिब 5 अगस्त को या उस विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी समय बांग्लादेश में नहीं थे, जिसके कारण हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था और देश छोड़कर भाग गईं थीं। शाकिब उस समय कनाडा में थे और ब्रैम्पटन में खेली जा रही ग्लोबल T20 कनाडा लीग में बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा का नेतृत्व कर रहे थे। शाकिब कनाडा जाने से पहले जुलाई के मध्य तक मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के लिए अमेरिका में थे। वो 26 जुलाई से 9 अगस्त तक MLC में खेले थे।
शाकिब अल हसन इस वक्त पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 3 सितंबर को खत्म होगी और फिर बांग्लादेश टीम भारत आएगी और यहां T20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी।
Updated 19:06 IST, August 23rd 2024