Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:05 IST, November 17th 2024

Mike Tyson: 'मैं तो मर गया था...' जैक पॉल से हारकर माइक टायसन का बड़ा खुलासा, भावुक कर देगा ये पोस्ट

बॉक्सिंग की रिंग में 19 साल बाद वापसी करने वाले माइक टायसन को आखिरी मैच में जैक पॉल के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Reported by: Ritesh Kumar
Mike Tyson vs Jake Paul | Image: AP

Mike Tyson vs Jake Paul: मुक्केबाजी की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी माइक टायसन ने 20 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी की। हालांकि, ये मैच उनके लिए यादगार नहीं रहा। टायसन को यूट्यूबर जैक पॉल के हाथों 74-78 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसा माना जा रहा है कि ये फाइट 58 वर्षीय खिलाड़ी का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है।

बॉक्सिंग की रिंग में जैक पॉल से मुकाबला हारने के बाद माइक टायसन ने एक भावुक पोस्ट लिखा। अपने X अकाउंट पर उन्होंने जो खुलासा किया उसके बारे में जानकर फैंस हैरान हैं। टायसन ने इस ऐतिहासिक मैच के बाद लिखा कि यह उन स्थितियों में से एक है जब आप हार गए लेकिन फिर भी जीत गए। मैं पिछली रात के लिए आभारी हूं।

'आखिरी बार रिंग में उतरने का अफसोस नहीं'

माइक टायसन ने इस पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी की ये उनका आखिरी मुकाबला था। जैक पॉल के खिलाफ मैच में 58 साल की उम्र में भी 8 राउंड तक रिंग में डटे रहने वाले टायसन ने लिखा कि उन्हें आखिरी बार रिंग में आने का कोई अफसोस नहीं है।

'मैं तो जून में ही मर गया था...'

भावुक पोस्ट में माइक टायसन ने अपने हेल्थ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि मैं जून में लगभग मर ही गया था। 8 बार खून चढ़ाया गया। अस्पताल में मेरा आधा खून और 25 पाउंड वजन कम हो गया और मुझे लड़ने के लिए स्वस्थ होने के लिए संघर्ष करना पड़ा, इसलिए मैं जीत गया। मेरे बच्चों को मुझे खचाखच भरे डलास काउबॉय स्टेडियम के सामने अपने से आधी उम्र के एक प्रतिभाशाली फाइटर के साथ खड़े होकर 8 राउंड पूरे करते हुए देखना एक ऐसा अनुभव है जिसे किसी भी व्यक्ति को मांगने का अधिकार नहीं है, धन्यवाद।

माइक टायसन बनाम जैक पॉल

शुक्रवार, 15 नवंबर को माइक टायसन ने 19 साल के अंतराल के बाद रिंग में वापसी की, जबकि पॉल के पास लड़ाई में आने का रिकॉर्ड 10-1 था। मैच से पहले तनाव था क्योंकि टायसन ने वेट-इन के दौरान पॉल को थप्पड़ मार दिया और यहां तक ​​​​कहा कि वो नहीं हारेंगे। हालांकि, 27 वर्षीय मुक्केबाज जैक पॉल इस मुकाबले में उनपर हावी दिखे और 74-78 से हरा दिया। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा पाकिस्तान का 'घमंड' तो आगबबूला हुए अफरीदी, भारत का जिक्र कर ये क्या कह दिया?


 

अपडेटेड 11:05 IST, November 17th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: