Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:35 IST, September 18th 2024

ओलंपिक में इतिहास रचने वालीं Manu Bhaker को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पिता से है खास लिंक

2024 पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वालीं मनु भाकर को मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका उनके पिता से खास रिश्ता है।

Reported by: DINESH BEDI
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी | Image: IANS

Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े मंच ओलंपिक पर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) का कद और रुतबा काफी बढ़ गया है। उन्हें बेशुमार प्यार और सम्मान मिल रहा है। PM मोदी (PM Modi) ने खुद उनकी जमकर तारीफ की थी। 

प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान मनु भाकर (Manu Bhaker) को शाबाशी दी थी। दरअसल मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। 22 साल की इस निशानेबाज ने ओलंपिक (Olympics) में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीते थे और वो ऐसा करने वालीं आजाद भारत की पहली और इकलौती एथलीट थीं। मनु भाकर (Manu Bhaker) की शानदार उपलब्धि को देखते हुए उन्हें मोदी सरकार (Manu Bhaker) की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

बनाया गया ब्रांड एंबेसडर 

दरअसल केंद्र सरकार ने युवा स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। संबंधित मंत्रालय के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने मनु भाकर की तारीफ करते हुए उन्हें पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खुशी जताई। 

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 

आप सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत का गौरव और नारी शक्ति की प्रतीक, शीर्ष निशानेबाज और डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की नई ब्रांड एंबेसडर हैं।मनु भाकर एक समुद्री यात्रा करने वाले परिवार से आती हैं और आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर खड़ी हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को समुद्री क्षेत्र से जोड़ेंगी और विकसित भारत की जबरदस्त यात्रा में शामिल करेंगी।

नेवी में हैं मनु भाकर के पिता 

बता दें कि मनु भाकर के पिता इंडियन नेवी में हैं। उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं। मनु भाकर ने कई बार सार्वजनिक मंच से इसका जिक्र किया है। मनु ने हाल ही में एक बयान में बताया था कि उन्होंने अपना काफी समय समुद्री जहाज में बिताया है। 

ये भी पढ़ें- 'आजकल संन्यास एक मजाक...', पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुभ जाएगी Rohit Sharma की ये बात

अपडेटेड 19:35 IST, September 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: