Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:31 IST, December 23rd 2024

खेल रत्न की लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं, खेल मंत्रालय ने दी ये सफाई

दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर की इस साल ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए उपेक्षा किए जाने की खबरों के बीच खेल मंत्रालय ने सफाई दी है।

मनु भाकर | Image: Associated Press

Manu Bhaker Khel Ratna Award: दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर की इस साल ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए उपेक्षा किए जाने की खबरों के बीच खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है कि अभी नाम तय नहीं हुए हैं और एक हफ्ते में पुरस्कारों का खुलासा होने पर उसका नाम सूची में होगा।

अगस्त में 2024 पेरिस ओलंपिक में मनु एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बनी थी, जब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु के परिवार ने कहा कि उन्होंने पुरस्कार के लिए आवेदन भरा था। 

खेल मंत्रालय ने क्या कहा?

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा- 

अभी अंतिम सूची तय नहीं हुई है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में सिफारिश पर फैसला लेंगे और अंतिम सूची में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है।

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज वी रामासुब्रमम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत पूर्व खिलाड़ी भी हैं। मंत्रालय के नियमों के तहत खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति है। चयन समिति उन नामों पर भी विचार कर सकती है, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है।

मनु भाकर के पिता की तीखी प्रतिक्रिया

मंत्रालय ने दावा किया कि मनु ने आवेदन नहीं किया है, लेकिन उनके पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि उनकी बेटी ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा- 

भारत में ओलंपिक खेलों की कोई अहमियत नहीं है, क्योंकि दो ओलंपिक पदक जीतने के बावजूद मनु की खेलरत्न पुरस्कार के लिए उपेक्षा की गई। देश के लिए खेलने और पदक जीतने का क्या फायदा, जब सम्मान के लिए हाथ फैलाने पड़ें। वो पिछले दो-तीन साल से लगातार सारे पुरस्कारों के लिए आवेदन कर रही है और मैं इसका गवाह हूं। इसमें खेल रत्न, पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान शामिल है।

समझा जाता है कि समिति ने 2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक में ऊंची कूद टी64 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार के नामों की सिफारिश खेल रत्न के लिए की है। इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की भी सिफारिश की गई है।

ये भी पढ़ें- Vinod Kambli Health Update: अस्पताल में भर्ती विनोद कांबली का हेल्थ अपडेट आया, डॉक्टरों ने बताई ये समस्या

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:31 IST, December 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: