Published 22:09 IST, November 17th 2024

जम्मू-कश्मीर के मंत्री ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की, सरकार से सहयोग का दिया आश्वासन

जम्मू-कश्मीर के खेल मंत्री सतीश शर्मा ने जम्मू में युवा महिला तलवारबाज छवि शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें रकार से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
छवि शर्मा को जम्मू-कश्मीर सरकार से समर्थन का आश्वासन | Image: X
Advertisement

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के खेल मंत्री सतीश शर्मा ने रविवार को जम्मू में युवा महिला तलवारबाज छवि शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके प्रयासों में सरकार से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

छवि ने जुलाई में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में आयोजित कैडेट और जूनियर राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में तलवारबाजी की बालिका टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

Advertisement

उन्होंने मनामा बहरीन में आयोजित एशियाई कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप, रियाद सऊदी अरब में विश्व कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में भी भाग लिया है और राष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं। 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि खेल मंत्री ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेल विभाग, उनके माता-पिता और कोच के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा और उपकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- हर साल IPL ऑक्शन में कितनी रकम हुई खर्च? इन 2 सीजनों के आंकड़े देख फट जाएंगी आंखें
 

22:09 IST, November 17th 2024