Published 20:04 IST, August 24th 2024
ISL 2024-25 में खेलेगा मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, लीग ने की पुष्टि; 133 साल पुराना इतिहास
भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ISL के 2024-25 सत्र में खेलेगा। लीग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
इंडियन सुपर लीग (ISL) ने शनिवार को पुष्टि की कि कोलकाता स्थित मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब (एमएससी) घरेलू शीर्ष स्तरीय प्रतियोगिता में सबसे नई टीम, होगी जिससे आगामी सत्र में टीमों की कुल संख्या 13 हो जाएगी।
यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2024-25 सत्र में देश के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिंग आईएसएल में प्रतिस्पर्धा करेगा। मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने 2023-24 सत्र में आई-लीग का खिताब जीता था। वह पंजाब एफसी के बाद आई-लीग से आईएसएल पदोन्नत होने वाली दूसरी टीम है।
ISL के आगामी सत्र में जो 16 टीम खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी उसमें बेंगलुरु एफसी, चेन्नईयिन एफसी, एफसी गोवा, हैदराबाद एफसी, जमशेदपुर एफसी, केरल ब्लास्टर्स एफसी, मुंबई सिटी एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, ओडिशा एफसी, पंजाब एफसी के अलावा 100 साल से अधिक की विरासत वाले कोलकाता के तीनों प्रतिष्ठित क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स, ईस्ट बंगाल एफसी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग शामिल हैं।
ISL का आगामी सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:05 IST, August 24th 2024