Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:51 IST, April 25th 2024

'सिर्फ कोहली के साथ क्यों...' विवादित विकेट पर आया डिविलियर्स का रिएक्शन, अंपायर को दी नसीहत

KKR के खिलाफ विराट कोहली के विकेट को लेकर उनके जिगरी और आरसीबी में साथ खेल चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने अंपायर के फैसले पर उंगली उठाई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
ABD slams IPL umpires over Virat Kohli dismissal | Image: Instagram/abdevilliers17/screengrab/bcci

AB De Villiers on Virat Kohli Wicket Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के विराट कोहली के विकेट को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली नॉट आउट थे तो कुछ का मानना है कि विराट कोहली नियम के अनुसार आउट थे।

कोलकाता के खिलाफ विराट कोहली के विकेट को लेकर उनके जिगरी और आरसीबी में उनके साथ खेल चुके साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने अंपायर के फैसले पर उंगली उठाते हुए उन्हें नसीहत दे डाली।

फुल-टॉस गेंद पर आउट हुए थे कोहली 

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली एक फुल-टॉस गेंद पर शॉट लगाते हुए आउट हो गए थे। हालांकि, कोहली इस बात पर अड़े थे कि गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर थी यानि कि इसे नो बॉल दिया जाना चाहिए था लेकिन फील्ड अंपायर के ऐसा ना करने के बाद उन्होंने रीव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन तीसरे अंपायर ने भी गेंद को लीगल डिलीवरी बताया।

जिसके कोहली बेहद नाराज हो गए और अविश्वास में अपना सिर हिलाते हुए गुस्से में डगआउट की ओर वापस चले गए। इस दौरान वह बार-बार इशारा कर रहे थे कि गेंद उसकी कमर से ऊपर है। अब आरसीबी टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भी कोहली के सपोर्ट में उतर गए हैं। डिविलियर्स ने हाल ही में वाइड गेंदों पर तीसरे अंपायर कॉल की आलोचना की और कहा कि ऐसे फैसलों के लिए तकनीक के साथ थोड़ा कॉमन सेंस भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

कोहली के बचाव में उतरे दोस्त एबी डिविलियर्स 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने कोहली के आउट होने के तुरंत बाद ट्विटर पर एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा गया कि ऐसे फैसले लेते समय ‘ग्रे एरिया’ को हटाने की जरूरत है। डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा, 

“खेल में ग्रे एरिया क्रोध और भ्रम को जगह देता है। इसे ठीक करना कोई मुश्किल बात नहीं है। बल्लेबाज का रुख जानें, रेखाएं खींचें और बॉल ट्रैकिंग का उपयोग करें। कोई भी भ्रम नहीं हो।”

मैच की शुरुआत के दौरान डिविलियर्स ने यह भी बताया कि कैसे क्रिकेट इस तरह के फैसले लेते समय फुटबॉल से प्रेरणा ले सकते हैं। उन्होंने कहा, “आज 360 लाइव में यह स्पष्ट करना भूल गया। इसका खराब अंपायरिंग से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि पहले से ही बेहतर खेल में तकनीक का उपयोग करना सामान्य ज्ञान है।”

उन्होंने कहा, “फुटबॉल में ऑफसाइड नियम की तरह, रेखाएं खींचें और वाइड (ऊंचाई, ऑफ़साइड और लेग-साइड) के फैसलों को आसान बनाएं। हाइट के लिए बल्लेबाज के क्रीज में इंट्री करते ही रेखा खींचनी होगी। अगर बल्लेबाज वाइड लाइन के पार जाता है तो जाहिर तौर पर वह चलता है, लेकिन इसे मापें और एक रेखा खींचें, तीसरे अंपायर को फैसले पर अंगूठा ना लगाने दें। सरल और प्रभावी।”

यह भी पढ़ें- SRH vs RCB: हैदराबाद से बेइज्जती का हिसाब लेना चाहेगी RCB, देखें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट - Republic Bharat

 


 

 

Updated 17:51 IST, April 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.