Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:03 IST, March 31st 2024

कौन हैं मयंक यादव? जिनकी रफ्तार देख पकिस्तान को हुआ टेंशन, तोड़ेंगे शोएब अख्तर का घमंड!

Who is Mayank Yadav: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी मचा दी।

Reported by: Ritesh Kumar
कौन हैं मयंक यादव | Image: instagram/bcci

Who is Mayanak Yadav: आईपीएल 2024 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले के बाद हर क्रिकेट फैंस की जुबां पर एक ही नाम है, मयंक यादव। 21 साल के युवा तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल डेब्यू पर वो काम किया जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर ब्रेट ली तो मयंक यादव की रफ्तार के मुरीद हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यहां तक कह दिया कि भारत ने अपना सबसे तेज गेंदबाज ढूंढ लिया है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी मचा दी। ऐसा नहीं था कि उन्होंने सिर्फ एक ही गेंद से प्रभावित किया। उनकी हर गेंद रॉकेट की रफ्तार से आ रही थी। ऐसा लगा कि वो पंजाब के बल्लेबाजों को डराकर आउट कर रहे हों। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर मयंक यादव हैं कौन, जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर ही रफ्तार से सबको दीवाना बना दिया।

कौन हैं मयंक यादव?

21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 के सेमीफाइनल में उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच में सुर्खियां बटोरी थी। उस मुकाबले में मयंक ने पहली बार अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित किया था। मयंक यादव ने अभी तक कुल 10 T20 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए करियर की बात करें तो युवा गेंदबाज ने 17 मैचों में 34 विकेट लिए हैं।

मयंक यादव तोड़ेंगे अख्तर का घमंड?

भारत में जब भी कोई तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज आता है तो करोड़ों फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर इस मामले में टॉप पर थे। अख्तर ने 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी जो आज भी एक रिकॉर्ड है। अब भारत का मयंक यादव नाम का तूफान इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मयंक अभी सिर्फ 21 साल के हैं। 

मयंक यादव ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 155.8 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंककर बता दिया कि उनमें बहुत जान है। खास बात ये भी है कि इतनी रफ्तार के बावजूद वो लाइन लेंथ से नहीं भटक रहे थे। मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

इसे भी पढ़ें: Mayank Yadav: गेंदबाज नहीं रॉकेट है, IPL डेब्यू पर 156 KM की स्पीड से डाली गेंद, बनाया खास रिकॉर्ड


 

अपडेटेड 09:03 IST, March 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: