Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:13 IST, May 26th 2024

'SRH का गलत कदम', KKR से एकतरफा अंदाज में IPL फाइनल हारे हैदराबाद से कहां हुई चूक? कैफ ने बताया

आखिरकार सबको IPL 2024 का विजेता मिल गया है। KKR ने SRH को हराकर IPL 2024 खिताब जीता है। फाइनल में हैदराबाद से क्या गलती हुई, कैफ ने इसके बारे में बताया।

Reported by: DINESH BEDI
IPL 2024 फाइनल में SRH से कहां हुई चूक? कैफ ने बताया | Image: IPL

IPL 2024: पूरे सीजन अपनी बल्लेबाजी के साथ कोहराम मचाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम IPL फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने फुस्स हो गई। न ट्रेविस हेड, न अभिषेक शर्मा, न क्लासेन और न मारक्रम इन सभी धाकड़ बल्लेबाजों में से कोई भी फाइनल में नहीं चला। 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को IPL 2024 के फाइनल में KKR के सामने SRH के सभी धाकड़ बल्लेबाज भिग्गी बिल्ली बन गए। तू चल मैं आया, वाली स्थिति थी। एक बल्लेबाज जा रहा था तो एक आ रहा था। फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गई। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर मैच और खिताब जीत लिया। 

KKR ने एकतरफा अंदाज में हराया

KKR और SRH इस सीजन की सबसे बढ़िया टीमें थीं और इस लिहाज से सभी को कांटे के फाइनल की उम्मीद थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स इस चीज में इंटरेस्टेड नजर आई और सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में हराकर IPL खिताब जीता। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से कहां चूक हुई, ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया है।

अभिषेक का स्ट्राइक लेना गलत कदम

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्रेविस हेड की जगह अभिषेक शर्मा को पहले स्ट्राइक देने को SRH की सबसे बड़ी गलती बताया है। बता दें कि अमूमन ट्रेविस हेड ही पहले स्ट्राइक लेते थे, लेकिन इस मैच में SRH ने रणनीति बदलते हुए अभिषेक शर्मा को स्ट्राइक दी। इस पर कैफ ने सवाल उठाया। 

कैफ ने एक पोस्ट में लिखा- 

फाइनल के लिए हेड की ओर से नहीं, बल्कि अभिषेक द्वारा पहले स्ट्राइक लेना बचने की रणनीति थी। स्टार्क ने पहले भी हेड को आउट किया है, लेकिन क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए नहीं जाने जाते हैं? SRH का गलत कदम। 

दरअसल पिछले मैच में ट्रेविस हेड ने पहले स्ट्राइक ली थी और मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड कर दिया था। इसको देखते हुए इस मैच के पहले ओवर में स्टार्क के सामने हेड की जगह अभिषेक थे और स्टार्क ने अभिषेक को अपना शिकार बनाया। इसके कुछ ही देर बाद ट्रेविस हेड भी आउट होकर डगआउट लौट गए। 

बता दें कि KKR ने फाइनल में SRH को हराकर 10 साल बाद अपना तीसरा IPL खिताब जीता है। कोलकाता इससे पहले 2012 और 2014 में चैंपियन बना था। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता तीसरा खिताब

अपडेटेड 23:13 IST, May 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: