Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:52 IST, April 12th 2024

IPL 2024: फैंस की इस डिमांड पर कोहली ने क्यों पकड़ लिए कान? जानें पूरा मामला

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से वानखेड़े स्टेडियम में बैठे फैंस ने एक ऐसी डिमांड कर दी, जिसके बाद कोहली ने कान पकड़ लिए।

Reported by: DINESH BEDI
फैंस ने की बॉलिंग की डिमांड तो कोहली ने पकड़ लिए कान | Image: INSTAGRAM

IPL 2024: कोहली मैदान पर हों और फैंस उनसे कोई डिमांड न करें, ऐसा हो नहीं सकता। अक्सर देखा गया है कि विराट ने मैच के दौरान या मैच के बाद फैंस की कोई न कोई डिमांड पूरी की है, लेकिन कल IPL में मैच के दौरान फैंस ने उनसे ऐसी डिमांड कर दी, जिसके बाद किंग कोहली ने दोनों कान पकड़ लिए।

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL 2024 सीजन का अपना छठा मैच खेला। 196 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद RCB को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

बॉलिंग की डिमांड पर कोहली ने पकड़े कान

कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार की तूफानी पारियों की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में ही ये बड़ा टोटल चेज कर लिया। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही RCB के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और उनकी वाट लगा दी। ईशान, रोहित और सूर्यकुमार जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो फैंस 'कोहली को बॉलिंग दो' चिल्लाने लगे। इस दौरान कोहली लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे और फैंस की इस डिमांड पर कोहली ने मुस्कुराते हुए कान पकड़ लिए और गेंदबाजी न करने का इशारा किया। कोहली का ये रियएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने RCB के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। ईशान, रोहित और सूर्यकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेन बॉलर्स मोहम्मद सिराज और रीस टॉप्ले के धागे खोल दिए। सिराज ने 3 ओवर में 37 तो वहीं टॉप्ले ने 3 ओवर में 34 रन दिए। इसके अलावा आकाशदीप ने 3.3 ओवर में सर्वाधिक 55 रन दिए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक ओवर में 17 रन दिए। कुल मिलाकर RCB के हर बॉलर की पिटाई हुई और इसी वजह से कोहली ने गेंदबाजी करने से मना कर दिया। 

दरअसल कोहली पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने IPL के अपने 17 साल के करियर में 243 मैचों में अब तक करीब 42 ओवर डाले हैं। उनके नाम 4 विकेट भी हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं। 

ये भी पढ़ें- भारत नहीं तो इस देश के लिए खेल रहे होते जसप्रीत बुमराह, पत्नी के सामने किया खुलासा

अपडेटेड 16:55 IST, April 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: