Published 22:37 IST, May 27th 2024
T20 World Cup से पहले इस दिग्गज क्रिकेटर के घर गूंजेंगी किलकारियां, IPL 2024 में जीता है खास अवॉर्ड
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप से पहले एक दिग्गज क्रिकेटर को गुड न्यूज मिली है। उसके घर किलकारियां गूंजने वाली हैं।
Advertisement
T20 World Cup 2024: IPL के 17वें सीजन का अंत हो गया है और अब बारी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की है। अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (Westindies) की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज हो रहा है और इससे पहले एक दिग्गज क्रिकेटर को गुड न्यूज मिली है।
T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आगाज में कुछ दिन बाकी हैं और इससे पहले एक दिग्गज क्रिकेटर के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। दरअसल इस खिलाड़ी की पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है। इस खिलाड़ी ने रविवार 26 मई को समाप्त हुए IPL के 2024 सीजन में खास अवॉर्ड जीता है। आइए आपको बताते हैं, ये क्रिकेटर कौन है।
Advertisement
संजू सैमसन का ये धुरंधर बनने वाला है बाप
IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का एक धुरंधर पिता बनने वाला है। T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) को बड़ी खुशी मिलने वाली है। जोस बटलर (Jos Buttler) की पत्नी लुईस बटलर तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इसके लिए जोस बटलर पितृत्व अवकाश लिया है, जिसके चलते वो पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा 4 मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। एजबेस्टन में शनिवार को दूसरे T20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 23 रनों की जीत के बाद बटलर लंदन के लिए रवाना हुए।
Advertisement
बता दें कि फिलहाल जोस बटलर दो बच्चों के बाप हैं। जोस की दो बेटियां हैं और अब वो तीसरी बार पिता बनने वाले हैं।
ग्रुप स्टेज मैच से चूक सकते हैं बटलर
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कार्डिफ में सोमवार दोपहर अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए और अब उनका मंगलवार 28 मई को खेले जाने वाले चौथे T20 मैच में शामिल होना भा मुश्किल माना जा रहा है। ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वो गुरुवार रात ओवल में सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में खेलने के लिए समय पर लौटेंगे या नहीं, लेकिन मौजूदा स्थिति के हिसाब से ये कहा जा सकता है कि वो शुक्रवार को बाकी खिलाड़ियों के साथ T20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज रवाना होंगे, हालांकि बटलर ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वो अपने बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे। इससे ये संभावना बढ़ गई है कि वो T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-स्टेज मैच से चूक सकते हैं।
IPL 2024 में जीता ये बड़ा अवॉर्ड
Advertisement
जोस बटलर की राजस्थान रॉयल्स टीम इस बार IPL फाइनल में जाने से चूक गई, लेकिन बटलर इस सीजन एक शानदार रिकॉर्ड जीता है। बटलर IPL 2024 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। बटलर ने IPL के 17वें सीजन में 2 शतक लगाए। बटलर ने पहला शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), जबकि दूसरा शतक इस सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ लगाया था। बटलर ने 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 359 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन क्वालीफायर 2 तक पहुंची, लेकिन बटलर इससे पहले ही इंग्लैंड लौट गए थे, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी थी, जिसमें वो इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं। वो इसके बाद 2024 T20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कमान संभालने वाले हैं।
22:17 IST, May 27th 2024