Published 14:39 IST, October 31st 2024
IPL Retention: टूट जाएगा विराट कोहली का रिकॉर्ड, 23 करोड़ में इस विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करेगी SRH?
SRH Retention List: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, वहीं ट्रेविस हेड 14 करोड़ में रिटेन हुए हैं।
Advertisement
Sunrisers Hyderabad Retention: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है उनके लिस्ट आने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को मोटी रकम देकर रिटेन करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SRH ने अपने कप्तान पैट कमिंस से ज्यादा क्लासेन पर पैसा लुटाने फैसला किया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। इनमें तीन विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार SRH ने पैट कमिंस को नहीं बल्कि हेनरिक क्लासेन को अपना पहला रिटेंशन बनाया है। इसका मतलब है कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को टीम में सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा। ये भी खबर सामने आई है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया है। अगर ऐसा होता है तो हेनरिक क्लासेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे रिटेन किए गए खिलाड़ी बन जाएंगे।
Advertisement
हेनरिक क्लासेन तोड़ेंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 करोड़ रुपये खर्च कर 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस लिस्ट में पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार ट्रेविस हेड को 14 करोड़ में रिटेन किया गया है। आईपीएल 2024 में हेड की कीमत 6.80 करोड़ थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जबकि साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रिपोर्ट के अनुसार 23 करोड़ में रिटेन हुए हैं। यदि हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाता है, तो वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो वर्तमान में सबसे अधिक रिटेन राशि वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2018 की नीलामी से पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो कि शीर्ष रिटेंशन के लिए निर्धारित रिटेंशन स्लैब से दो करोड़ अधिक है।
Advertisement
बता दें कि एक कैप्ड खिलाड़ी के लिए उच्चतम रिटेंशन राशि 18 करोड़ रुपये है, हालांकि एक फ्रेंचाइजी इससे अधिक राशि का भुगतान कर सकती है, जब तक कि यह खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए आवंटित कुल धनराशि के अंदर रहती है।
SRH के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
Advertisement
हेनरिक क्लासेन- 23 करोड़
पैट कमिंस- 18 करोड़
ट्रेविस हेड- 14 करोड़
अभिषेक शर्मा- 14 करोड़
नीतीश कुमार रेड्डी- 6 करोड़
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में खेल रहे थे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड के घर में परिवार की मौजूदगी में हुआ कुछ ऐसा कि...
Advertisement
14:39 IST, October 31st 2024