Published 12:26 IST, March 25th 2024
मुंबई इंडियंस में दरार! गले मिलने आए हार्दिक को रोहित ने डांटा, बगल में खड़े आकाश अंबानी देखते रहे
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद मैदान पर रोहित शर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। बगल में मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी थे।
- खेल
- 3 min read
Rohit Sharma-Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में पहला मैच हारते ही मुंबई इंडियंस की टीम बिखरी हुई नजर आ रही है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने MI को 6 रनों से हरा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या से थोड़े गरम मिजाज में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जब रोहित और हार्दिक के बीच किसी बात पर बहस चल रही थी तब वहां मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी भी मौजूद थे।
मैच के बाद हार्दिक पर भड़के रोहित?
आईपीएल 2024 से पहले ही इस बात को लेकर अफवाह उड़ रही थी कि मुंबई इंडियंस की टीम में सबकुछ ठीक नहीं है। जब से फ्रेंचाईजी ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तभी से दोनों के बीच दरार की खबरें तेज हैं। अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद दोनों ने जिस तरीके से बातचीत की उसने इस अफवाह को और बढ़ाने का काम किया है।
वीडियो में क्या है?
दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में एक समय पर मुंबई इंडियंस की टीम जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, लेकिन 43 के स्कोर पर वो आउट हुए और इसके बाद MI की टीम पिछड़ते चली गई। आखिरकार गुजरात टाइटंस ने हारी हुई बाजी जीत ली। मैच के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें देख सकते हैं कि रोहित शर्मा निराश थे और तभी हार्दिक पांड्या उनसे गले मिलने पहुंचे। रोहित को ये बात पसंद नहीं आई क्योंकि वो अभी भी हार से उभरे नहीं थे।
इसके बाद वो हार्दिक को डांट लगाते दिखे। टीम के मालिक आकाश अंबानी और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान वहां मौजूद थे, लेकिन हिटमैन को गुस्से में देख दोनों ने चुप रहना ही सही समझा और आपस में बात करने लगे।
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो शुभमन गिल ने आईपीएल में शानदार अंदाज में कप्तानी की आगाज की है। रोमांचक मैच में गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही आईपीएल के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस का शर्मनाक रिकॉर्ड कायम है। बता दें कि पिछले 12 सालों से एमआई IPL सीजन का ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को कप्तानी का घमंड! रोहित शर्मा के साथ मैदान में ऐसा क्या कर दिया? मचा बवाल
Updated 13:56 IST, March 26th 2024