Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:55 IST, March 31st 2024

IPL 2024: हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी करने वाले होंगे बाहर? जान लें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने क्या कहा

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के खिलाफ नारेबाजी करने वाले फैंस पर कार्रवाई की बात को नकारा है।

Reported by: DINESH BEDI
मुंबई इंडियंस के फैंस पर कार्रवाई की खबरों पर MCA का बयान | Image: IPL/X

IPL 2024: 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की IPL 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम ने पहले दोनों मैच गंवा दिए हैं। पहले मैच में मुंबई को गुजरात टाइटंस, जबकि दूसरे मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा। 

मुंबई इंडियंस के लिए इस वक्त चिंता सिर्फ हार नहीं है। मुंबई के फैंस केवल टीम की हार की वजह से ही नाराज नहीं हैं, बल्कि कप्तानी का मुद्दा भी उनकी नाराजगी का कारण है। मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा की जगह इस बार हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है, जो गुजरात टाइटंस से ट्रेड होकर यहां आएं हैं। 

वानखेड़े में फैंस पर होगी कार्रवाई?

हार्दिक को कप्तान बनाने से ही फैंस काफी खफा थे कि हार्दिक (Hardik) बतौर कप्तान मैदान पर उतरकर रोहित को जिस तरह मैदान पर फील्डिंग के लिए दौड़ाया, उससे उनका गुस्सा और बढ़ गया है, जो दोनों मैचों में जगजाहिर हुआ। फैंस ने हार्दिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लेकिन इस बीच ये खबरें आ रही हैं कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अगर कोई फैन हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी करता है या उन्हें अपशब्द कहता है तो उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया जाएगा। खबरें हैं कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सुरक्षाकर्मियों को आदेश दिए हैं कि अगर कोई फैन ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे बाहर कर दिया, लेकिन इस पर अब MCA का बयान आया है। 

फैंस पर कार्रवाई को लेकर MCA ने क्या कहा? 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इस मामले पर बयान दिया है। MCA ने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 1 अप्रैल को होने वाले मैच में फैंस के खिलाफ ऐसी किसी भी कार्रवाई के आदेश दिए जाने की खबरों को सिरे से नकारा है। MCA अधिकारियों ने हार्दिक पांड्या को परेशान करने वाले फैंस पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की खबरों को भी खारिज किया है। MCA के एक पदाधिकारी के मुताबिक ये आधारहीन अफवाहें हैं। MCA फैंस के व्यवहार पर BCCI की गाइडलाइंस का पालन करेगा, चाहे वो IPL मैच हो या कोई घरेलू मैच। 

ये भी पढ़ें- बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान के कप्तान, मगर इस बार PCB के सामने रख दी ये शर्त; जानें पूरा मामला

अपडेटेड 15:55 IST, March 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: