Published 23:01 IST, April 28th 2024
'IPL के बीच में अपनी गेंदबाजी की शिकायत…', पंजाब से हार के बाद ये क्या बोल KKR के हेड कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 261 रन बनाकर भी हार का सामना करना पड़ा था। मैच में KKR की गेंदबाजी खराब रही और इस पर अब हेड कोच ने बयान दिया है।
Advertisement
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा सदमा पहुंचा है। 261 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट की हार के बाद KKR की गेंदबाजी पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है। इस बीच अब टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pant) का बयान आया है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता के गेंदबाज भले ही नाकाम रहे हों, लेकिन KKR के हेड कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pant) ने रविवार को एक बयान में कहा कि वो टूर्नामेंट के बीच में गेंदबाजी की शिकायत करने की बजाय सकारात्मक चीजों पर फोकस करना चाहेंगे।
Advertisement
KKR के खिलाफ पंजाब ने मचाया था कोहराम
बता दें कि जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतक की मदद से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 262 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य 8 गेंद बाकी रहते हुए हासिल कर लिया था और KKR को 8 विकेट से हराया था। KKR के हेड कोच पंडित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा-
Advertisement
टूर्नामेंट के बीच में हम शिकायत नहीं करना चाहते। हम देखेंगे कि क्या हमारे नियंत्रण में है और अपनी रणनीति पर अमल कैसे करना है। हम सकारात्मक पहलुओं को देखेंगे। टीम अच्छा खेल रही है। 260 से ऊपर का स्कोर बनाना भी छोटी बात नहीं है। हमारा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है।
बता दें कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अंगूठे की चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल सके थे और अब हेड कोच ने स्टार्क की फिटनेस पर भी अपडेट दिया है। चंद्रकांत पंडित ने कहा कि स्टार्क अब बेहतर लग रहे हैं। नेट्स पर उन्हें देखने के बाद ही उनके सेलेक्शन पर फैसला लेंगे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
23:01 IST, April 28th 2024