पब्लिश्ड 21:45 IST, May 23rd 2024
'वेस्टइंडीज को खुश होने का मौका दे सकते हैं', नारायण को लेकर रसल ने कह दी बड़ी बात
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL खेल रहे आंद्रे रसल ने अपने IPL टीम मेट और हमवतन सुनील नारायण को लेकर बड़ी बात कही है।
- खेल
- 3 min read
T20 World Cup 2024: IPL के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। KKR ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। KKR की तरफ से लगभग सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन नारायण अलग ही लय में नजर आ रहे हैं।
नारायण गेंद के साथ माहिर तो थे ही, लेकिन IPL 2024 सीजन उनके लिए बतौर बल्लेबाज बहुत खास रहा है। नारायण ने इस सीजन बल्ले के साथ धांसू पारियां खेली हैं, जिसके बाद फैंस उनसे संन्यास से वापस आकर वेस्टइंडीज के लिए 2024 T20 वर्ल्ड कप खेलने की मांग कर रहे हैं। नारायण ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से वापसी न करने का मन बना लिया है, लेकिन वेस्टइंडीज के उनके साथी आंद्रे रसेल का मानना है कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी कमी टीम को महसूस हो रही है।
नारायण पर क्या बोले रसल?
रसल ने कहा कि नारायण संन्यास से वापसी कर कैरेबियाई देशों को खुश होने का मौका दे सकते हैं। इस 35 साल के अबूझ स्पिनर ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय 2019 में खेला था। वो IPL 2024 सीजन में गेंद और बल्ले से कमाल के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने 13 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 482 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179.85 का रहा है। नारायण ने इसके साथ ही 22 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड तोड़ IPL सीजन में सात से कम के इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए हैं।
'500 रन बनाना मजाक नहीं'
रसल ने IPL ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बातचीत के दौरान कहा-
ईमानदारी से कहूं तो मैं सुनील के लिए बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि 500 रन के करीब पहुंचना कोई मजाक नहीं है। वह प्रमुख गेंदबाज होने के नाते जो 4 ओवर गेंदबाजी करते हैं और इस सीजन उनके नाम 16 विकेट भी हैं। ये उनके अंदर के हरफनमौला खिलाड़ी को दर्शाता है।
बता दें कि नारायण के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से KKR IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। रसल ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी T20 विश्व कप के लिए उनसे वापसी की गुजारिश की है। उन्होंने कहा-
मुझे लगाता है उन्हें वापसी के बारे में सोचना चाहिए। टीम चयन से दो हफ्ते पहले मैं उनका मन टटोलने की कोशिश कर रहा था। शेरफेन रदरफोर्ड और मैंने उनसे बात करने की कोशिश की और कहा कि सिर्फ इस विश्व कप के लिए क्या आप संन्यास वापस ले सकते हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी कमी टीम को महसूस हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और मैं भी उनके फैसले का सम्मान करता हूं। मेरा मानना है कि अगर वो अपना फैसला बदलते हैं तो पूरा वेस्टइंडीज खुश होगा।
बता दें कि इस बार वेस्टइंडीज अमेरिका के साथ मिलकर T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वेस्टइंडीज दो बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन रहा है।
अपडेटेड 21:48 IST, May 23rd 2024