Download the all-new Republic app:

Published 19:31 IST, October 31st 2024

बुमराह का बढ़ा रुतबा, IPL में हार्दिक-रोहित से ज्यादा लेंगे पैसा, हैरान कर देगी MI की रिटेंशन लिस्ट

Mumbai Indians Retention List: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ में रिटेन किया | Image: X/IPLT20.COM
Advertisement

Mumbai Indians Retention List: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों ने गुरुवार, 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इस लिस्ट में पिछले सीजन के कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा का नाम शामिल है। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब आईपीएल में पैसों के मामले में हार्दिक और रोहित को पीछे छोड़ दिया है। यूं कहें कि बुमराह अब मुंबई इंडियंस के सबसे चहेते खिलाड़ी बन गए हैं तो गलत नहीं होगा।

मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, MI ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को बुमराह से कम पैसे में रिटेन किया। मुंबई इंडियंस ने जो रिटेंशन लिस्ट जारी की है उसके अनुसार हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ रुपये मिलेंगे। रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ में रिटेन किया गया है। वहीं फ्रेंचाइजी ने तिलक वर्मा को 8 करोड़ में रिटेन किया है।

Advertisement

मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट

जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़ रुपये 
हार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़ रुपये 
सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़ रुपये 
तिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में प्रदर्शन

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेकर सनसनी मचाई थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक कुल 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट लिए हैं। वो फिलहाल मुंबई इंडियंस के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं।

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

ईशान किशन, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, विष्णु विनोद, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

Advertisement

इसे भी पढ़ें: MI, CSK से लेकर RCB तक... रिटेंशन में कई चौंकाने वाले नाम, यहां देखें 46 रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट



 

Advertisement

19:31 IST, October 31st 2024