Published 23:18 IST, November 7th 2024

IPL के जरिए खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए IPL के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
James Anderson | Image: ECB
Advertisement

IPL 2025: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

42 साल के एंडरसन ने साल के शुरू में टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया था। उन्होंने आखिरी बार 2014 में अपना आखिरी T20 मैच खेला था। वो IPL में कभी नहीं खेले हैं। 

Advertisement

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में एंडरसन का बेस प्राइज

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपए रखा है। एंडरसन ने साल के शुरू में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड के लिए 188 मैच में 704 विकेट लिए। इससे वह श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर शेन वार्न (708) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

Advertisement

एंडरसन ने एक पॉडकास्ट में बताया- 

मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। मैंने कभी IPL नहीं खेला है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। 

Advertisement

उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलकर वो बतौर गेंदबाज अपना ज्ञान ही नहीं बढ़ाना चाहते बल्कि बतौर कोच और अनुभव और ज्ञान हासिल करना चाहते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा- 

मैंने गर्मियों में अपना करियर खत्म करने के बाद से थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बहुत ‘मेंटोर’ के तौर पर भी काम कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस तरह की लीग में खेलने और उसका अनुभव हासिल करने से शायद मुझे खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने में मदद मिले जिससे आगे चलकर मुझे फायदा मिलेगा। 

Advertisement

एंडरसन ने आखिरी बार टी20 मैच अपनी काउंटी टीम लंकाशर के लिए अगस्त 2014 में खेला था जबकि इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में उनका आखिरी मुकाबला नवंबर 2009 में था। 

ये भी पढ़ें- छठ की आस्था में डूबा में ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, दी बधाई तो लोग बोले- तुरंत भारत की नागरिकता दो

23:18 IST, November 7th 2024