Published 23:15 IST, November 1st 2024

IPL Mega Auction: पंत के लिए लगेगी बोली की जंग, राहुल और अय्यर भी संभावित दावेदार

IPL टीमों के कई मालिक ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे सितारों को खरीदने के लिए आगामी खिलाड़ियों की नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
IPL मेगा ऑक्शन में पंत, राहुल और अय्यर पर होंगी सबकी नजरें | Image: BCCI
Advertisement

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों के कई मालिक ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) और केएल राहुल ( KL Rahul ) जैसे सितारों को खरीदने के लिए आगामी खिलाड़ियों की नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और पूल में उपलब्ध भारतीय प्रतिभाओं को देखते हुए इस नीलामी (Auction) में रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

पंत और राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी नीलामी पूल में होंगे। इन सभी की मौजूदगी से बोली के लिए टीम मालिकों के बीच जंग शुरू हो सकती है, लेकिन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने वाली दो दिन की नीलामी में पंत सबके आकर्षण का केंद्र होंगे।

Advertisement

क्यों दिलचस्प होगा IPL मेगा ऑक्शन?

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर 75 करोड़ रुपए के ‘रिटेंशन कैप’ और ‘राइट टू मैच’ कार्ड से ये नीलामी निश्चित रूप से दिलचस्प होगी, क्योंकि अपना ‘रिटेंशन’ कोटा खत्म करने वाली कुछ टीमों को अब कम राशि में ही कम से कम 15 और खिलाड़ियों को शामिल करना होगा, लेकिन पंजाब किंग्स (110.5 करोड़ रुपए) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपए) जैसी कुछ अन्य टीमें कुछ अच्छी कीमत की बोली लगा सकती हैं।

Advertisement

पहले ऑक्शन पूल में नहीं दिखे 3 IPL कप्तान 

इससे पहले कभी भी किसी भी नीलामी में 3 IPL कप्तान पूल में नहीं दिखे, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के पंत, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के अय्यर और लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल शामिल हैं। वेतन को छोड़ दें तो पंत अपने सह-मालिक जीएमआर की ओर से अंकुश लगाने से खुश नहीं थे। ये भी पता चला है कि वो हेमंग बदानी को हेड कोच और वाई वेणुगोपाल राव को टीम निदेशक के रूप में नियुक्त करने से भी खुश नहीं थे।

Advertisement

वहीं अय्यर को लगा कि IPL विजेता कप्तान के रूप में उनका 12.25 करोड़ रुपए का मौजूदा वेतन कम हैं और वो इससे ज्यादा के हकदार हैं, लेकिन KKR के मालिक ऐसा नहीं मानते। केएलराहुल के लिए उनका T20 क्रिकेट के प्रति रवैया लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिकों की उम्मीदों से मेल नहीं खाता था। 

तीनों के लिए निश्चित रूप से अच्छी कीमत की बोली लगेगी, लेकिन पंत IPL के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। 

Advertisement

फ्रेंचाइजी अधिकारी ने पंत पर कही बड़ी बात

एक फ्रेंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया- 

ऋषभ पंत की असली बोली 20 करोड़ रुपए से शुरू होगी। तीन टीमें होंगी, जो उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं। एक पंजाब किंग्स है, जिसके पास 110.5 करोड़ रुपए हैं। उन्हें एक नए कप्तान और एक ब्रांड की जरूरत है। RCB के पास 83 करोड़ और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास 69 करोड़ रुपए हैं और उन्हें एक नए कप्तान की भी जरूरत है। 

इस फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा- 

गुजरात टाइटंस को कप्तान की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके पास भी 69 करोड़ रुपए हैं। दिल्ली के पास 73 करोड़ रुपये हैं, लेकिन वो किसी ऐसे खिलाड़ी को क्यों चुनेंगे, जिसे उन्होंने बहुत ही खराब परिस्थितियों में रिलीज किया था।

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर IPL से संबंधित एक पोस्ट करके सनसनी मचा दी थी। दरअसल पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने का पहले ही हिंट दे दिया था। पंत ने इस पोस्ट में लिखा था कि अगर वो IPL ऑक्शन में जाते हैं तो वो बिकेंगे या नहीं, अगर हां तो कितने में। 

ये भी पढ़ें- IND v AUS: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बड़ी खबर, BCCI ने रद्द किया एक मैच; क्या है पूरा मामला?

23:15 IST, November 1st 2024