Download the all-new Republic app:

Published 16:30 IST, March 28th 2024

IPL 2024: 'जब पूरी टीम 200 के SR से खेल रही है तो कप्तान...', इरफान ने हार्दिक को कर दिया एक्सपोज

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस IPL 2024 में लगातार दूसरा मैच हारी है। हाई स्कोरिंग मैच में तेजी से न खेलने पर इरफान पठान ने हार्दिक को घेरा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को किया एक्सपोज | Image: IPL/X
Advertisement

IPL 2024: 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मौजूदा 2024 IPL सीजन में हार का सिलसिला जारी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में मुंबई इंडियंस लगातार दूसरा मैच हारी है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार का सामना करना पड़ा है।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का हाइएस्ट स्कोर बना डाला। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की 20 ओवर में रिकॉर्ड 277 रन बना डाले। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा (Rohit) से लेकर रोमारियो शेफर्ड तक सभी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन हार्दिक तेजी से नहीं खेल पाए, जिसके बाद वो निशाने पर आ गए। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक, सभी ने हार्दिक (Hardik) की आलोचना की है। 

Advertisement

इरफान ने किया हार्दिक को एक्सपोज

IPL में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को एक्सपोज किया है। दरअसल हैदराबाद के खिलाफ 278 रन का विशाल स्कोर चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ये सिलसिला अंत चलता रहा। रोहित से लेकर ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड तक, सभी बल्लेबाजों ने 200 से ऊपर या 200 के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या 120 के स्ट्राइक रेट से खेले और 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसी को लेकर इरफान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर हार्दिक को एक्सपोज कर दिया। इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा- 

Advertisement

अगर पूरी टीम 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रही है तो कप्तान 120 के स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग नहीं कर सकता। 

मैच में SRH की बल्लेबाजी कितनी धांसू रही इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई इंडियंस 246 रन बनाकर भी  जीत से बहुत दूर रह गई। मुंबई को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा के आउट होने के बाद सबको कप्तान हार्दिक पांड्या से बहुत उम्मीद थी, लेकिन वो तेजी के साथ रन बनाने में नाकाम रहे। 13वां, 15वां, 16वां और 19वां, आखिर के इन ओवरों में मुंबई इंडियंस सिर्फ 20 रन जोड़ सकी। 13वें ओवर में 5, 15वें ओवर में 3, 16वें ओवर में 5 और 19वें ओवर में 7 रन आए। हार्दिक ने कई गेंदें मिस की और हिट नहीं लगा पाए। यही वजह रही कि मुंबई इतनी मेहनत के बाद भी 31 रन से पीछे रह गई। बाकी सभी बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेलीं। रोहित ने 12 गेंदों पर 26, ईशान ने 13 गेंदों पर 34, नमन धीर ने 14 गेंदों पर 30, तिलक ने 34 गेंदों पर 64, टिम डेविड ने 22 गेंदों पर 42 और रोमारियो शेफर्ड ने 5 गेंदों पर ताबड़तोड़ 15 रन बनाए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'तुम्हें चप्पल से...' मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई करने वाले अभिषेक शर्मा को युवराज ने क्यों दी धमकी?

16:14 IST, March 28th 2024