Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:28 IST, March 31st 2024

IPL 2024: मोहित की घातक गेंदबाजी, मिलर की तूफानी बैटिंग; गुजरात ने हैदराबाद को चटाई धूल

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की है। गुजरात ने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है।

Reported by: DINESH BEDI
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया | Image: IPL

IPL 2024: 1 बार की विजेता और 2023 सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पिछले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने IPL 2024 सीजन के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को धूल चटाई है। 

मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी और डेविड मिलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार, 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद को 7 विकेट से हराया है। 

मिलर ने छक्के से दिलाई जीत 

गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 1 रन चाहिए था और किलर मिलर ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने जानदार अंदाज में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर ने भी शानदार योगदान दिया। कप्तान शुभमन से लेकर विजय शंकर तक सब ने योगदान दिया। ऋद्धिमान साहा ने 25, शुभमन ने 36, साई सुदर्शन ने 45, जबकि विजय शंकर ने 14 रन की भागीदारी दी। मिलर ने 4 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। 

मोहित ने की घातक गेंदबाजी 

पिछले मैच में विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 277 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के सामने फीके दिखे। SRH को खराब शुरुआत मिली। टीम ने लगातार विकेट गंवाए। 74 रन पर SRH के 3 विकेट गिर गए। इसके बाद मारक्रम और क्लासेन भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और आउट हो गए। 114 के स्कोर पर SRH के 5 विकेट गंवा दिए थे। 150 का स्कोर बनना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अब्दुल समद ने विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए थोड़ा फाइटबैक किया। बावजूद इसके टीम सिर्फ 162 के स्कोर पतक ही पहुंच पाई। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने सबसे बढ़िया गेंदबाजी की। मोहित ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने पारी के आखिरी यानि 20वें ओवर में 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा एक रन आउट भी आया। उनकी इस घातक गेंदबाजी के लिए मोहित को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

अपडेटेड 19:28 IST, March 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: