Download the all-new Republic app:

Published 23:30 IST, April 28th 2024

T20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन को लेकर इरफान पठान की बड़ी सलाह, स्पिनर्स को लेकर कही बड़ी बात

IPL के बीच इस वक्त T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम सेलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच इरफान पटान ने बड़ी सलाह दी है।

Follow: Google News Icon
  • share
इरफान पठान ने T20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को लेकर दी सलाह | Image: INSTAGRAM
Advertisement

T20 World Cup: जैसे-जैसे IPL अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे T20 वर्ल्ड कप के दिन नजदीक आ रहे हैं। इतना ही नहीं टीम सेलेक्शन के लिए बस अब 3 दिन बचे हैं। ऐसे में सबकी नजरें भारतीय क्रिकेट टीम पर है। हर जगह यही चर्चा है कि आखिर किसे टीम में जगह मिलेगी और कौन बाहर रह जाएगा। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम सेलेक्शन को लेकर सलाह दी है। 

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ दो कलाई के स्पिनरों को चुनना चाहिए। बता दें कि टीम की घोषणा की तारीख 1 मई है, जिससे दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के संयोजन को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गईं हैं।

Advertisement

सेलेक्शन को लेकर क्या बोले इरफान

इरफान पठान ने IPL ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत में कहा- 

Advertisement

आपको पांच अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है जो निहायती जरूरी हैं। आपके विकेटकीपिंग विकल्प क्या हैं? जब आप रविंद्र जडेजा के आठवें नंबर और बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलने की बात कर रहे हो तो मैं कहूंगा कि दो कलाई के स्पिनरों को खिलाय जाए। मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी अंतिम एकादश में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे। अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो तो जब वो खेला था तो वो काफी अच्छा था। 

चहल के पक्ष में नहीं इरफान

Advertisement

पठान हालांकि राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा- 

हां, हम इस समय IPL के प्रदर्शन की वजह से चहल के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन फील्डिंग हिस्से को मत भूलिए। अगर आपको क्षेत्ररक्षण में संतुलन बनाना है तो आपको संतुलन बनाना होगा कि एक गेंदबाज एक विशेष जगह पर कहां गेंदबाजी कर सकता है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को चुनना लाजमी है। सिर्फ एक ही ऐसा खिलाड़ी (तेज गेंदबाज) है जिसके चयन के बारे में आप निश्चित हो सकते हो और वो हैं बुमराह, लेकिन बुमराह के अलावा आपको कम से कम दो तेज गेंदबाज चाहिए जो रेगुलर अंतिम प्लेइंग-11का हिस्सा बन सकें।

Advertisement

पठान ने कहा- 

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या तेज गेंदबाजी संयोजन की है। संयोजन तय करना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए अनुभव को तरजीह देनी चाहिए। बुमराह के साथ आप मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को देख सकते हो जो मुझे आदर्श नहीं लगता, लेकिन अभी आपके पास सिर्फ यही विकल्प है।

बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा, जबकि 9 फरवरी को भारत का सामना उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

ये भी पढ़ें- 'IPL के बीच में अपनी गेंदबाजी की शिकायत…', पंजाब से हार के बाद ये क्या बोल KKR के हेड कोच 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:30 IST, April 28th 2024