Published 22:15 IST, April 11th 2024
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को कब मिलेगी कुलदीप-मुकेश की सेवा? हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की हालत खस्ता है। टीम ने 4 मैच गंवा दिए हैं। गेंदबाजी दिल्ली का कमजोर पक्ष रहा है, जिस पर हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बात की है।
- खेल
- 3 min read
IPL 2024: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) IPL के मौजूदा सीजन में इस वक्त काफी परेशान नजर आ रही है। दिल्ली ने IPL 2024 में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 हारे हैं और सिर्फ एक जीता है। टीम की बल्लेबाजी तो ठीक-ठाक दिख रही है, लेकिन गेंदबाजी कमजोर पक्ष लग रहा है।
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स को पिछले कुछ मैचों से चतुर स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और बेहतरीन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। यही वजह है कि गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स फीकी नजर आ रही है। दिल्ली को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है और इसको लेकर टीम कड़ी तैयारी कर रही है। इस बीच दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कुलदीप और मुकेश की वापसी को लेकर भी बयान दिया है।
कुलदीप-मुकेश के कमबैक पर बोले पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच ने कुलदीप और मुकेश की वापसी की उम्मीद जताई है। दिल्ली शुक्रवार, 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन का अपना छठा मैच खेलने वाली है। मुकाबले से पहले गुरुवार को एक बयान में रिकी पोंटिंग ने कहा कि स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और लखनऊ के खिलाफ मैच खेल सकेंगे। दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट देते हुए पोंटिंग ने कहा-
हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट सच में अच्छा रहा है, लेकिन लगभग हर मैच में तीन या चार ओवर हमारे लिए खराब रहे हैं। हमने अपनी कुछ पारियों के अंत में गेंदबाजी में बहुत ज्यादा रन दिए हैं और जब हमें पहाड़नुमा स्कोर का पीछा करना पड़ा, तो हम उसे हासिल नहीं कर पाए।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोंटिंग ने कहा-
हमें लगता है कि अगर हम अपने मैच में पूरे 40 ओवर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें तो हम टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं और उम्मीद है कि ये कल होगा। हम जानते हैं कि हमें जल्द ही अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा। खेल के प्रति हमारा समग्र दृष्टिकोण नहीं बदला है। हम जानते हैं कि हमें किन चीजों पर ध्यान देना है, हम विपक्षी टीम की ताकत और कमजोरियों को जानते हैं। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि हमें कोई पछतावा न हो।
पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 में अब तक सिर्फ एक जीत हासिल की है। दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी धांसू टीम को हराया है, लेकिन पिछले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। खैर अब टीम वापसी पर फोकस कर रही है।
Updated 22:18 IST, April 11th 2024