Published 22:32 IST, November 5th 2024
India Canada Dispute के बीच IPL खेलना चाहते हैं कनाडाई खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन के लिए किया रजिस्ट्रेशन
जस्टिन ट्रूडो के झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए हैं। इस बवाल के बीच कनाडा के खिलाड़ी IPL खेलना चाहते हैं।
Advertisement
Canian Cricketers Wants to Play IPL Amid India Cana Dispute: भारत और कनाडा के बीच इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों देशों के रिश्ते नाजुक मोड़ पर हैं। पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।
दोनों देशों के बीच इस वक्त जो हालात हैं, उसके सबसे बड़े जिम्मेदार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हैं। ट्रूडो पिछले कुछ समय से भारत सरकार के प्रति रुखे-रुखे नजर आ रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने खालिस्तानियों का समर्थन करते हुए भारत सरकार पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए, जिसका भारत ने भी कड़ा जवाब दिया। भारत और कनाडा के बीच इस बवाल के बीच कनाडा के क्रिकेटर IPL खेलना चाहते हैं।
Advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 5 नवंबर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर जानकारी साझा की है। BCCI की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 16 देशों के कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण किया है, जिसमें से 409 इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।
खिलाड़ियों की विस्तृत जानकारी
Advertisement
कैप्ड इंडियन- 48 खिलाड़ी
कैप्ड इंटरनेशनल- 272 खिलाड़ी
अनकैप्ड भारतीय जो पिछले IPL सीजन का हिस्सा थे- 152 खिलाड़ी
अनकैप्ड अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जो पिछले IPL सीजन का हिस्सा थे- 3 खिलाड़ी
अनकैप्ड भारतीय- 965 खिलाड़ी
अनकैप्ड इंटरनेशनल- 104 खिलाड़ी
किस देश के कितने खिलाड़ी
Advertisement
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। साउथ अफ्रीका के 91 खिलाड़ियों ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। कुल 16 देशों के खिलाड़ियों ने पंजीकरण किया है। आपको हैरानी होगी कि इसमें कनाडा के भी 4 खिलाड़ी शामिल हैं, हालांकि इन खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 76, इंग्लैंड के 52, न्यूजीलैंड के 39, वेस्ट इंडीज के 33, अफगानिस्तान और श्रीलंका के 29-29, बांग्लादेश के 13, नीदरलैंड के 12, अमेरिका के 10, आयरलैंड के 9, जिम्बाब्वे के 8, स्कॉटलैंड के 2 और इटली और UAE के 1-1 खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन किया है।
Advertisement
22:32 IST, November 5th 2024