Published 23:32 IST, November 15th 2024

BCCI ने जारी IPL ऑक्शन लिस्ट, पहले सेट में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम; पंत पर होंगी नजरें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को IPL 2025 मेगा ऑक्शन की प्लेयर लिस्ट जारी कर दी है। पहले सेट में बड़े नाम शामिल हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत | Image: BCCI
Advertisement

IPL Mega Auction: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas), केएल राहुल (KL Rahul) और अर्शदीप सिंह 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में दो करोड़ रुपये के शीर्ष आधार मूल्य वाले 574 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे।

बिहार के 13 वर्षीय भारत के अंडर-19 क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ सबसे युवा खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को 1574 खिलाड़ियों की शुरुआती सूची को घटाकर 574 कर दिया, जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी क्रिकेटर हैं। सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ी शीर्ष आधार मूल्य ब्रैकेट’ में हैं।

Advertisement

IPL ऑक्शन में ये बड़े नाम

नीलामी में पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में होंगे। पंजाब किंग्स जैसी टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 110.50 करोड़ रुपए हैं। अन्य बड़े नामों में IPL विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर, भारत के बेहतरीन टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और आवेश खान शामिल हैं।

Advertisement

2 करोड़ रुपए की श्रेणी में 81 खिलाड़ी

शीर्ष ‘ब्रैकेट’ में 81 खिलाड़ी हैं, जिसका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है, जबकि 27 क्रिकेटर 1.5 करोड़ रुपए की श्रेणी में हैं। 1.25 करोड़ रुपए की श्रेणी में 18 खिलाड़ी हैं, जबकि 23 ने खुद को एक करोड़ रुपए की कीमत पर रखा है।

Advertisement

इंग्लैंड के जोस बटलर भी हमवतन हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो के साथ दो करोड़ रुपए के शीर्ष आधार मूल्य ‘ब्रैकेट’ में हैं, जबकि संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन T20 प्रारूप में मजबूत न होने के बावजूद 1.25 करोड़ रुपए के बेस प्राइज से सूची में शामिल हैं। 

विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष ‘ब्रैकेट’ में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क शामिल हैं। मार्को यान्सन और रचिन रविंद्र की कीमत 1.25 करोड़ रुपए है। अमेरिका जा चुके भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने एसोसिएट सदस्य देश के खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई है, जबकि तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर इसमें शामिल नहीं हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND v SA: संजू के छक्के से दर्शकदीर्घा में खलबली, टूटा जबड़ा; रोने लगी लड़की- VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:32 IST, November 15th 2024