Published 13:05 IST, November 15th 2024

आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के लिए बल्लेबाजी क्रम से अधिक महत्वपूर्ण है टीम की जीत

IPL में आशुतोष शर्मा ने बृहस्पतिवार को बड़ी नीलामी से पहले भरोसा जताया कि वह अपने कौशल की बदौलत नई टीम के साथ शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Ashutosh Sharma | Image: IPL
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले आशुतोष शर्मा ने बृहस्पतिवार को बड़ी नीलामी से पहले भरोसा जताया कि वह अपने कौशल की बदौलत नई टीम के साथ शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

पिछले सत्र में विशेषज्ञ बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही लेकिन 26 साल के आशुतोष ने इस दौरान प्रभावी प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज आशुतोष ने निचले क्रम में 167.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कहा कि वह शीर्ष क्रम में भी अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं।

Advertisement

आशुतोष ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा सोचना है कि टीम को जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने घरेलू क्रिकेट में हर क्रम पर बल्लेबाजी की है। मैंने कभी यह मानसिकता नहीं बनाई कि मुझे सिर्फ निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं। मुझे बस अपना काम अच्छी तरह करना है और टीम को जीत दिलानी है।’’ आशुतोष ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में ही मैच को फिनिश करने की कला सीखी, चाहे आप पहले बल्लेबाजी करें या बाद में। उन्होंने कहा, ‘‘मैं घरेलू क्रिकेट में भी बल्लेबाजी क्रम में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करता था लेकिन मैच को कैसे फिनिश करना है यह मुझे आईपीएल में ही समझ में आया।’’

Advertisement

आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पहले आईपीएल शिविर के दौरान शिखर भाई से मिला था। उन्होंने मुझे मानसिकता, आत्मविश्वास के महत्व के बारे में बहुत सी बातें बताईं और उसके बाद मैंने उनसे नियमित रूप से बात की और बहुत कुछ सीखा।’’

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Test: रवि शास्त्री ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे विराट कोहली | Republic Bharat

Advertisement

13:05 IST, November 15th 2024