Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:40 IST, September 24th 2024

IOA अध्यक्ष पीटी उषा को कोषाध्यक्ष ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, किस पर बात बवाल?

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने संस्था की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) के खिलाफ उनकी छवि को ‘धूमिल’ करने के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा | Image: ANI

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को संस्था की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) के खिलाफ उनकी छवि को ‘धूमिल’ करने के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

उषा ने एक गुमनाम शिकायत के आधार पर 10 सितंबर को यादव से स्पष्टीकरण मांगा था। यादव वर्तमान में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अध्यक्ष भी हैं। इस गुमनाम शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यादव और IOA के कुछ अन्य अधिकारी राष्ट्रीय खेल संहिता में निर्धारित आयु और कार्यकाल दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर पद पर बने हुए हैं।

क्या है पूरा मामला? 

खेल संहिता के तहत किसी अधिकारी के लिए लगातार 12 सालों तक पद पर रहने के बाद पद छोड़ना अनिवार्य है। यादव भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के पूर्व सचिव भी रहे हैं और 15 सालों तक इसके बोर्ड में बने हुए हैं। यादव ने 23 सितंबर को लिखे पत्र में उषा को कड़े शब्दों में कहा- 

ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपने इस तरह के आधारहीन और राजनीति से प्रेरित पत्र को यह जानते हुए भी महत्व दिया कि आईओए की कार्यकारी परिषद के चुनाव 2022 में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में हुए थे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे सहित कई पदाधिकारियों और कार्यकारी सदस्यों को भेजे गए अपने नोटिस को वापस ले लें। ऐसा न करने पर मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से और सार्वजनिक रूप से खेल मंत्रालय और आईओसी (IOC) के समक्ष मेरी व्यक्तिगत छवि को बदनाम करने के लिए कानूनी सहारा लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यादव को लिखा उषा का पत्र खेल मंत्री मनसुख मांडविया और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को भी भेजा गया था। यादव ने दावा किया कि उषा का उन्हें लिखा पत्र उन तक पहुंचने से पहले ही मीडिया और जनता के बीच लीक हो गया। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ इस पत्र से आईओए की छवि के साथ-साथ मेरी व्यक्तिगत सामाजिक छवि को इस देश के लोगों, सरकार और आईओसी की नजर में धूमिल किया गया है।’’

इस ताजा घटनाक्रम ने IOA के अंदर चल रही गुटबाजी को और बढ़ा दिया है। 

पीटी उषा का लगातार चल रहा विवाद

इस साल की शुरुआत से ही पीटी उषा (PT Usha) का निकाय के कार्यकारी परिषद के सदस्यों के साथ विवाद चल रहा है। यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब उषा के द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर रघुराम अय्यर की नियुक्ति को आईओए कार्यकारी समिति के अधिकांश सदस्यों ने अमान्य घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- सिर फूटा, दांत टूटा... फिर भी मार्शल-होल्डिंग को दिया मुंहतोड़ जवाब, 83 वर्ल्ड कप के हीरो की कहानी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:40 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.