Download the all-new Republic app:

Published 21:10 IST, November 25th 2024

13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये खिलाड़ी, IPL Mega Auction में मिली इतनी रकम; किस टीम ने खरीदा?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 13 साल के एक खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला है। ये खिलाड़ी छोटी सी उम्र में ही करोड़पति बन गया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
IPL इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी | Image: PTI
Advertisement

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा में चल रहे IPL Mega Auction में भारत के एक खिलाड़ी ने गदर मचाया है। ये खिलाड़ी 13 साल की उम्र में करोड़पति बना है। IPL इतिहास के इस सबसे छोटे खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिली है। 

हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 1.10 करोड़ रुपए की राशि देकर खरीदा है। वैभव (Vaibhav) ने अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपए रखा था, लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीद लिया। 

Advertisement

अंडर-19 के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर

बिहार की तरफ से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के नाम अंडर-19 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक शानदार रिकॉर्ड है। बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)  भारत की अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुके हैं और एक शतक भी जमा चुके हैं। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)  ने 30 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ( Australia U19 Team) टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था। वैभव (Vaibhav) ने 62 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 104 रन बनाए थे। वैभव (Vaibhav) के नाम सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड है। 

Advertisement

संघर्षपूर्ण रही वैभव की जिंदगी

बता दें कि 13 साल के वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण रही है। वो बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक वैभव ने 7 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। ताजपुर में सुविधा न होने के कारण वो रोज सुबह 5 बजे उठकर पटना जाते थे और वहां क्रिकेट खेलते थे। कहते हैं कि उनके पिता ने अपनी रिंगटोन पर 'बेटा हमारा ऐसा काम करेगा, पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाना लगा रखा है। 

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) IPL मेगा ऑक्शन में चुने गए सबसे युवा प्लेयर हैं। वहीं वो सबसे युवा करोड़पति भी हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), दोनों ने इन्हें पिछले सीजनों में प्रैक्टिस के लिए बुलाया था और इस बार मेगा ऑक्शन में इन दोनों टीमों ने ही वैभव में दिलचस्पी दिखाई। 

30 लाख से दिल्ली (Delhi) ने पहली बोली लगाई, जो 1.10 करोड़ पर जाकर रुकी, जब राजस्थान ने वैभव को खरीद लिया। एक्सपर्ट्स की मानें तो राजस्थान रॉयल्स की ओर से वैभव IPL में खेल भी सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो वो सबसे कम उम्र में IPL खेलने का प्रयास रे बर्मन (Prayas Ray Burman) का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे, जिन्होंने 16 साल की उम्र में IPL में डेब्यू किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Kohli से पंगा लेने वाले खिलाड़ी का IPL से पत्ता होगा साफ? मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव

20:40 IST, November 25th 2024