Download the all-new Republic app:

Published 21:03 IST, August 29th 2024

ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक की आत्मकथा की तारीख का ऐलान, बयां की WFI के साथ संघर्ष की कहानी

ओलंपिक के मंच पर भारत को कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक की आत्मकथा की तारीख सामने आ गई है। साक्षी ने इसको लेकर जानकारी दी है।

Follow: Google News Icon
×

Share


साक्षी मलिक | Image: PTI

भारत की शीर्ष महिला पहलवानों में से एक साक्षी मलिक (Sakshi Malik) अक्टूबर में अपनी आत्मकथा लेकर आएंगी, जिसमें वो अपने जीवन के उतार-चढ़ाव और अन्य चीजों का ‘ईमानदारी से ब्यौरा’ देंगी।

जगरनॉट बुक्स की ओर से प्रकाशित साक्षी की आत्मकथा ‘विटनेस’ के सह-लेखक जोनाथन सेल्वाराज हैं। अपनी आत्मकथा में साक्षी ने अपने बचपन, रोहतक में कुश्ती से परिचय, रियो ओलंपिक में जीत (कांस्य पदक जीतना), ओलंपिक के बाद की यात्रा, चोटों और आत्मसंदेह से संघर्ष और जीत और अंत में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रशासन के साथ हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर हुई सार्वजनिक संघर्ष की कहानी बयां की है।

जगरनॉट ने एक बयान में कहा कि उनकी कहानी में भारत में महिला कुश्ती की दुनिया के बारे में रोचक जानकारियां हैं, जिसमें ट्रेनिंग, शिविर का जीवन, शारीरिक छवि, डेटिंग, वित्त और एक एलीट अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने के लिए क्या करना पड़ता है, वो शामिल है।

साक्षी ने कहा- 

ये मेरे जीवन का एक बहुत ही ईमानदार विवरण है- उतार-चढ़ाव और बीच की हर चीज। मैंने इस पुस्तक को अपना सब कुछ दिया है और मुझे उम्मीद है कि पाठकों को यह पसंद आएगी।

बता दें कि साक्षी मलिक उन भारतीय पहलवानों में शामिल थीं, जिन्होंने यौन शोषण के आरोपों को लेकर WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी हिम्मत... दिखा दी अपनी औकात, अब ICC के बॉस जय शाह सिखाएंगे सबक!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:03 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.