Download the all-new Republic app:

Published 17:32 IST, April 8th 2024

'कार्यकारी परिषद के सदस्य मुझे…', पेरिस ओलंपिक से पहले IOA प्रमुख पीटी उषा के इस दावे ने मचाई खलबली

भारतीय एथलीट बड़े जोरों-शोरों से ओलंपिक की तैयारी कर रहे है, लेकिन इस बीच भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने एक सनसनीखेज दावा किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने किया सनसनीखेज दावा | Image: ANI
Advertisement

Indian Olympic Association: ये साल खेलों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। IPL और T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर सभी देशों और एथलीटों की तैयारियां तेज हैं। भारतीय एथलीट भी जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। 

इस बार फ्रांस ओलंपिक की मेजबानी करने वाला है। जुलाई में फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा, लेकिन इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा के एक सनसनीखेज दावा किया है, जिसने खलबली मचा दी है। 

Advertisement

दरकिनार करने की कोशिश 

IOA प्रमुख पीटी उषा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बागी कार्यकारी परिषद के सदस्य नियमों का उल्लंघन कर उन्हें दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा नियुक्त एक अधिकारी को सेवा बर्खास्तगी पत्र जारी करना भी शामिल है।

Advertisement

दरअसल शुक्रवार को IOA की कार्यकारी परिषद के 9 सदस्यों ने दिल्ली में IOA कार्यालय परिसर में एक साइन्ड नोटिस चिपकाया था, जिसमें अनधिकृत लोगों को संघ के मुख्यालय में प्रवेश न करने के लिए कहा गया था। इस नोटिस को पीटी उषा ने मनमाना बताया और ये उनके द्वारा नियुक्त दो अधिकारियों के लिए था। कार्यकारी परिषद के अधिकतर सदस्यों ने इससे पहले दावा किया था कि उन्होंने जनवरी में IOA के CEO के रूप में रघुराम अय्यर की नियुक्ति को अमान्य घोषित करने वाले निलंबन आदेश पर साइन किए थे। कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने ये भी दावा किया कि उन्होंने अजय नारंग को IOA अध्यक्ष के कार्यकारी सहायक के पद से बर्खास्त कर दिया है।

पीटी उषा ने बर्खास्तगी पत्र को झूठा करार दिया

Advertisement

भारत की पूर्व स्टार स्प्रिंटर पीटी उषा ने कार्यकारी परिषद के सदस्यों द्वारा नारंग को दिया गया बर्खास्तगी पत्र मिलने की बात स्वीकार की, लेकिन इसे पूरी तरह झूठा कहकर खारिज कर दिया। उषा ने कार्यकारी परिषद के बागी सदस्यों को भेजे अपने जवाब में कहा- 

ये देखकर निराशा होती है कि हम अब भी एक टीम के रूप में काम नहीं कर पा रहे हैं और आपकी हर हरकत मुझे दरकिनार करने की कोशिश है। मेरे पास आप सभी को ये याद दिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है कि कर्मचारियों की नियुक्ति और बर्खास्तगी सहित डेली रूटिन काम कार्यकारी परिषद का काम नहीं है। कार्यकारी परिषद के रूप में हमें अपनी शक्तियों और अधिकारों का इस्तेमाल IOA को ऊंचाइयों पर ले जाने के ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य के लिए करना चाहिए। 

Advertisement

इस पूर्व दिग्गज धाविका ने कहा- 

IOA स्टाफ को निर्देश दिया जाता है कि वो IOA भवन के अंदर लगाए गए नोटिस की किसी भी प्रति को हटा दें। इसके अलावा IOA स्टाफ को मेरे कार्यकारी सहायक के माध्यम से मेरे कार्यालय से मार्गदर्शन और निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है।

जनवरी में सार्वजनिक रूप से सामने आई भारतीय ओलंपिक संघ की आंतरिक कलह अब भी जारी है, जबकि पेरिस ओलंपिक शुरू होने में सिर्फ तीन महीने बाकी हैं। उषा ने कहा कि सात जून 2023 को नियुक्त किए गए नारंग का पद पर बने रहना या बर्खास्तगी केवल उनकी सिफारिश पर आधारित होगी, ना कि किसी और की इच्छा पर।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: तो इसलिए नहीं हुई हार्दिक पांड्या की हूटिंग, मुंबई इंडियंस की ये तरकीब आई काम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

17:22 IST, April 8th 2024