Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:34 IST, August 31st 2024

ओलंपिक में गलत आचरण के लिए भारतीय गोल्फ संघ ने संचालन परिषद सदस्य को निलंबित किया

भारतीय गोल्फ संघ ने अपनी संचालन परिषद के वरिष्ठ सदस्य संदीप वर्मा को पेरिस ओलंपिक के दौरान कथित गलत आचरण की जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है।

IGU ने जीसी सदस्य को निलंबित किया | Image: X

Paris Olympics 2024: भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने अपनी संचालन परिषद (जीसी) के वरिष्ठ सदस्य संदीप वर्मा को पेरिस ओलंपिक के दौरान कथित गलत आचरण की जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है।

आईजीयू के अध्यक्ष ब्रिजेंदर सिंह ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘भारतीय गोल्फ संघ अपनी संचालन परिषद के सदस्य संदीप वर्मा को पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते समय गंभीर कदाचार के लिए उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से यानी 30 अगस्त 2024 से निलंबित करता है।’’

सिंह ने कथित कदाचार के बारे में विस्तार से बताए बिना कहा कि जांच में एक सप्ताह से 10 दिन का समय लगेगा।

उन्होंने कहा,‘‘उसका कृत्य इतना गंभीर है कि उसे निलंबित किया जाना चाहिए। हमने जांच बिठा दी है और एक सप्ताह या 10 दिन के अंदर हमें रिपोर्ट मिल जाएगी।’’

सूत्रों का कहना है कि वर्मा ने पेरिस में उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय ओलंपिक टीम का हिस्सा बनने के लिए कथित तौर पर गलत मान्यता पत्र का इस्तेमाल किया था। वर्मा ने हालांकि इन आरोपों को निराधार बताया।

वर्मा ने कहा,‘‘ये सभी आरोप झूठे हैं। मेरे पास उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आवश्यक अनुमति और मान्यता पत्र था। मेरा नाम उन लोगों की सूची में था जो दल का हिस्सा थे और जिन्होंने उद्घाटन समारोह में भाग लिया था।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैंने किसी के मान्यता पत्र की कॉपी नहीं की थी। मैंने कुछ भी नहीं छुपाया। उद्घाटन समारोह के दौरान करोड़ों लोगों ने मुझे ध्वज के साथ देखा। वहां पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है। ये सभी झूठे आरोप हैं और मैंने उन्हें (आईजीयू को) कल कानूनी नोटिस भेजा है।’’

सिंह ने हालांकि कहा कि आईजीयू के पास आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

उन्होंने कहा,‘‘हमें उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए मौका देना होगा हालांकि आरोप साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।’’

ये भी पढ़ें- 31 छक्के, 308 रन... दुनिया सन्न! पहले नहीं देखी होगी ऐसी तबाही, टूट गया T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated 23:34 IST, August 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.