Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:33 IST, October 16th 2024

दिल्ली अगले साल जनवरी में करेगी पहले खो खो विश्व कप की मेजबानी

अगले साल 13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहला खो खो विश्व कप आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Ultimate Kho Kho Season 2

Kho Kho World Cup: अगले साल 13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहला खो खो विश्व कप आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये टूर्नामेंट भारत के स्वदेशी खेल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका है।

टूर्नामेंट के घोषणा समारोह के दौरान टीम महाराष्ट्र और शेष भारत के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र 26-24 से विजयी रहा। समारोह के दौरान विश्व कप के आधिकारिक ‘लोगो’ (प्रतीक चिन्ह) और ‘टैगलाइन’ का भी अनावरण किया गया।

टूर्नामेंट में 24 देशों का प्रभावशाली लाइन अप होगा जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

टूर्नामेंट में प्रत्येक डिविजन में 16 टीम होंगी जिससे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, ‘‘खो खो हमारे देश की मिट्टी का खेल है। इसलिए हमें इस खेल को मैदान पर लाने पर बहुत गर्व है। खो खो को अंतरराष्ट्रीय खेल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले महासंघ को बहुत धन्यवाद। ’’

इस मौके पर युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें- IPL Retention को लेकर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने फ्रेंचाइजियों को दी आजादी; खत्म हुई ये सिरदर्दी

Updated 22:33 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.