Published 16:42 IST, September 19th 2024
यशस्वी जायसवाल नहीं बवाल कहिए... 147 साल बाद हुआ ये करिश्मा, बनाया टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 118 गेंदों पर 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
Yashasvi Jaiswal: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा पहले टेस्ट मैच में एक वक्त ऐसा आ गया था जब टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज जैसे रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली 6,0,6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उस वक्त टीम इंडिया को एक ऐसी पारी की जरूरत थी जो उसे संभाल सके और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जा सके।
उस वक्त टीम इंडिया के लिए ये काम किया 22 साल के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने। जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए चेन्नई टेस्ट में शानदार खेल दिखाते हुए वो कारनामा कर दिखाया जो पिछले 147 सालों से कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था। क्या है ये कारनामा, आइए जानते हैं-
यशस्वी जायसवाल ने खेली अहम पारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 118 गेंदों पर 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी में यशस्वी ने 9 चौके जड़े। जायसवाल ने टीम इंडिया का एक छोर संभालते हुए ये अंडर प्रेशर शानदार खेल दिखाया।
यशस्वी ने रचा कीर्तिमान
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर खेली गई पहली 10 टेस्ट पारियों में 750 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस साल की शुरूआत में भारत में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले जायसवाल के अब तक भारत में 10 टेस्ट पारी में 768 रन बना लिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली के नाम था जिन्होंने 1935 में 747 रन बनाए थे।
घरेलू मैदान पर पहली 10 पारियों के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन
- 768 - यशस्वी जयसवाल (भारत)
- 747 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
- 743 - जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
- 687 - डेव हॉटन (जिम्बाब्वे)
- 680 - सर विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
क्या रहा पहले टेस्ट का हाल?
बात करें चेन्नई टेस्ट की तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत में बांग्लादेश का ये फैसला सही होता भी दिख रहा था। बांग्लादेश के हसन महमूद ने 34 रनके स्कोर पर टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों को पवेलियन रवाना कर दिया था। उस वक्त टीम इंडिया की डोर थामी ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने। पंत और यशस्वी के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली।
जिसके बाद पंत 39 रन और यशस्वी जायसवाल 56 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल टीम इंडिया के लिए अश्विन और जडेजा ने भी अर्ध्शतकीय पारी खेली है। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर में अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया। घरेलू मैदान पर खेलते हुए अश्विन ने 58 गेंदों पर पचासा पूरा किया। अश्विन के बाद रवींद्र जडेजा ने भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। जडेजा के टेस्ट करियर का यह 21वां अर्धशतक है।
Updated 16:42 IST, September 19th 2024