Published 11:47 IST, December 10th 2024
WTC फाइनल में SA की सीट कन्फर्म! अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और SL में जंग, समझें तीनों टीमों का समीकरण
WTC Final Scenario: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराने के बाद WTC की रेस में साउथ अफ्रीकी टीम सबसे आगे है। उन्होंने एक पांव फाइनल में रख दिया है।
- खेल
- 3 min read
WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद WTC रैंकिंग में टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ है। पर्थ टेस्ट जीतकर भारत नंबर-1 पर पहुंचा था, लेकिन एडिलेड में हार झेलने के बाद वो दो स्थान नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर WTC फाइनल में अपनी जगह लगभग कन्फर्म कर ली है। अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी तक हुए दोनों फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार सफर आसान नहीं है।
साउथ अफ्रीका की जीत से फंसा पेंच
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराने के बाद WTC की रेस में साउथ अफ्रीकी टीम सबसे आगे है। यूं कहें कि उन्होंने मेगा इवेंट की तरफ एक पांव रख दिया है तो गलत नहीं होगा। साउथ अफ्रीका को अब पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर दो टेस्ट खेलना है। अगर वो एक मुकाबला भी जीत जाते हैं तो WTC फाइनल में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। WTC पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका 10 में से 6 मैच जीतकर पहले नंबर पर पहुंच गई है। एडिलेड टेस्ट में भारत को हराने का फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिला है और वो 14 मैचों में 9 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
भारत के लिए क्या है समीकरण?
एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में जगह बनाना आसान नहीं है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को बाकी बचे 3 मैचों में से 2 हर कीमत पर जीतने होंगे। अगर भारतीय टीम इस सीरीज में एक मैच जीतने में कामयाब होती है तो उनकी किस्मत उनके हाथ में नहीं रहेगी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या है समीकरण?
दूसरे टेस्ट में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंची थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका की जीत ने उनका काम बिगाड़ दिया और पैट कमिंस की टीम नंबर-2 पर चली गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सीरीज को कम से कम 2-2 की स्कोरलाइन पर रखना होगा। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ आगामी शृंखला में उन्हें जीत की दरकार होगी।
श्रीलंका भी रेस से बाहर नहीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भले ही श्रीलंका को दोनों टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वो अभी भी WTC फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुए हैं। हालांकि, अब उनकी किस्मत का फैसला ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका के हाथों में है। श्रीलंका को आगे ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलनी है और उन्हें दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
इसे भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट हारते ही गौतम गंभीर का बड़ा एक्शन, कोहली-रोहित को दी 'सजा', टीम इंडिया का होगा फायदा!
Updated 11:47 IST, December 10th 2024