Download the all-new Republic app:

Published 14:03 IST, October 7th 2024

T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को छह विकेट हराकर खोला जीत का खाता

वेस्टइंडीज के लिए फ्लेचर ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये तो वहीं हेनरी ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च कर एक विकेट लिया।

Follow: Google News Icon
×

Share


West Indies beat Scotland by six wickets | Image: pti

एफी फ्लेचर और शिनेल हेनरी की शानदार गेंदबाजी के बाद किआना जोसेफ ( 31 रन) और डिएंड्रा डॉटिन ( नाबाद 28 रन)  की आक्रामक बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में रविवार को स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराया। वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट पर 99 रन पर रोकने के बाद महज 11.4 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जोसेफ ने 18 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जबकि डॉटिन ने 15 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये।  शिनेल हेनरी ने भी 10 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन का योगदान दिया। डॉटिन और हेनरी ने 20 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 50 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

स्कॉटलैंड के लिए ओलिविया बेल ने दो जबकि रेचल स्लेटर और प्रियानाज चटर्जी ने एक-एक विकेट लिये। वेस्टइंडीज के लिए फ्लेचर ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये तो वहीं हेनरी ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च कर एक विकेट लिया। हेली मैथ्यूज और करिश्मा रामहैरक को भी एक सफलता मिली।

स्कॉटलैंड के लिए कप्तान कैथरिन ब्राइस (25) और एयलसा लिस्टर (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर सकें। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से करारी शिकस्त का समाना करने के बाद वेस्टइंडीज को लक्ष्य का पीछा करते समय पहले ओवर में ही स्टेफनी टेलर (04) का विकेट गंवाना पड़ा।

जोसेफ ने तीसरे और चौथे ओवर में छक्का और चौका लगाकर हाथ खोला। प्रियानाज ने छठे ओवर में मैथ्यूज (08) की पारी को खत्म किया जबकि बेल ने शमैन कैंपबेल (02) का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका।

जोसेफ की आक्रामक पारी को भी बेल ने प्रियानाज के हाथों कैच कराकर खत्म किया। इसके बाद डॉटिन और हेनरी की जोड़ी ने आक्रामक रूख अपना कर स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

डॉटिन ने 12वें ओवर में अब्ताहा मकसूद के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का, चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला स्कॉटलैंड को भारी पड़ी। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्किया हॉर्ली (11) और सेरा ब्राइस (02) तीसरे ओवर तक पवेलियन लौट गये।

कप्तान मैथ्यूज ने हॉर्ली की नौ गेंद में दो चौके जड़ित पारी को खत्म किया तो वहीं हेनरी ने ब्राइस को बोल्ड किया। ब्राइस और लिस्टर ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की लेकिन उन्होंने इसके लिए 58 गेंद लेकर रन गति को धीमा रखा। इस साझेदारी को फ्लेचर ने 13वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने अगली गेंद पर प्रियानाज के खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखायी।

लॉरना जैक (11) और डार्सी कार्टर (नाबाद 14) के उपयोगी योगदान के बावजूद स्कॉटलैंड 100 रन के आंकड़े को छूने में नाकाम रहा। इस जीत से वेस्टइंडीज की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। जबकि स्कॉटलैंड दो मैचों में दो हार के बाद सबसे नीचे है।

Updated 14:03 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.