Published 11:45 IST, October 2nd 2024
महिला T20 वर्ल्ड कप में कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? इस दिन होगा भारत-पाक महामुकाबला
Women's T20 World Cup: 3 अक्टूबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत। मैच से पहले जानें सारी डिटेल्स।
Women's T20 World Cup , IND vs PAK: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई में होगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली विश्व कप ट्रॉफी को जीतने के इरादे से उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ है।
फैंस को जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है बात करते हैं उस मैच के बारे में। भारत और पाकिस्तान की टीमें किस दिन इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी? तो आइए आपको बताते हैं भारतीय महिला टीम का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम के खिलाफ मुकाबला किस तारीख को होगा?
कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
भारती महिला टीम का पहला टी20 वर्ल्ड कप का मैच 04 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। वहीं जूसरा मुकाबला 06 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले अच्छी फॉर्म में दिख रही है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी वो इस बार कप के साथ ही देश लौटे।
इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
बांग्लादेश के हालात देख यूएई में शिफ्ट हुआ टूर्नामेंट
ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप में जीत की प्रबल दावेदार है। इसके साथ की कंगारूओं की महिला टीम डिफेंडिग चैंपियन भी है। महिला टी20 वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में होना था। राजनीतिक अस्थिरता और अराजकता के चलते यह टूर्नामेंट बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट कर दिया गया।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में वॉर्म अप मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 28 रनों से हराया। उससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया। भारतीय टीम का महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2020 में रहा था जब टीम फाइनल में पहुंची थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 85 रन से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया 6 बार यह टूर्नामेंट जीत चुका है। एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने खिताबी जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम में हड़कंप, अचानक बदल दिया कप्तान, किसी मिली जिम्मेदारी? | Republic Bharat
Updated 11:45 IST, October 2nd 2024