Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:48 IST, October 4th 2024

महिला टी20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराया

SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के एकतरफा मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया ।

South Africa vs West Indies | Image: X/T20 World Cup

SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के एकतरफा मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 118 रन बनाये । स्टीफानी टेलर ने 41 गेंद में नाबाद 44 रन बनाये ।

दक्षिण अफ्रीका के लिये बायें हाथ की स्पिनर नोंकुलुलेको एमलाबा ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मरियाने काप ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये । जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 13 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 55 गेंद में 59 रन बनाये जबकि ताजमिन ब्रिट्ज ने 52 गेंद में 57 रन जोड़े ।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को दबाव में रखा । काप ने हीली मैथ्यूज (10 रन ) को विकेट के पीछे लपकवाकर पहला झटका दिया ।

कियाना जोसेफ को बायें हाथ की स्पिनर एमलाबा ने पांचवें ओवर में बोल्ड किया । वेस्टइंडीज के तीन विकेट 32 रन पर गिर गए थे जब काप ने डिएंड्रा डोटिन (13 रन ) को आउट किया । इसके बाद से कैरेबियाई टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही ।

ये भी पढ़ें- IND W vs NZ W: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से चटाई धूल | Republic Bharat

Updated 23:48 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.