Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:55 IST, October 27th 2024

शिखर धवन की क्यों उड़ी रातों की नींद? 'गब्बर' ने खुद किया बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला

Shikhar Dhawan News: शिखर धवन ने गुरुवार को एक पोस्ट में लिखा कि 'मैं सो नहीं पा रहा हूं, मेरी मदद करें' तो फैंस परेशान हो गए थे। अब उन्होंने बड़ा खुलासा किया।

Reported by: Ritesh Kumar
Why did Shikhar Dhawan lose sleep at night made big revelation know matter | Image: Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan News: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों सुर्खियों में हैं। गुरुवार, 24 अक्टूबर को धवन ने आधी रात को एक ऐसा पोस्ट किया जिससे उनके तमाम फैंस टेंशन में आ गए थे। अब जब 'गब्बर' ने उस पोस्ट के पीछे की असली मकसद का खुलासा किया तो सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

शिखर धवन ने इसी साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। टीम इंडिया से लगातार बाहर चलने के बाद उन्होंने ये ऐलान किया। पिछले 2-3 सालों से शिखर धवन की जिंदगी में काफी उथल-पुथल मचा है। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल करियर तक उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया है। 2023 में उनका पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक भी हुआ था। उसके बाद से वो बेटे जोरावर से भी दूर हो गए। यही वजह है कि जब धवन ने गुरुवार को एक पोस्ट में लिखा कि 'मैं सो नहीं पा रहा हूं, मेरी मदद करें' तो फैंस परेशान हो गए थे।

शिखर धवन की नींद क्यों उड़ी?

शिखर धवन ने जब ये पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई तो फैंस ने इसे गंभीरता से लिया और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए सुझाव भी देने लगे। हालांकि, अब धवन ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनकी रातों की नींद क्यों गायब हो गई थी।

धवन ने किया खुलासा

शिखर धवन ने शनिवार को अपने X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिससे पता चला कि वो एक विज्ञापन को प्रमोट कर रहे हैं। वो Svish ब्रांड को प्रमोट कर रहे थे। आपको बता दें कि Svish भरत का वेलनेस ब्रांड है, जो रूढ़िवादिता को तोड़ने और वेलनेस को नए तरीके से संबोधित करने के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड ने हाल ही में Isvish Topical Delay Spray लॉंच किया है और शिखर धवन इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। धवन ने वीडियो में कहा, ''रात तो आज काली है, भाई नहीं थकेगा, बिल्कुल नहीं रुकेगा।' वीडियो में देख सकते हैं कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक स्प्रे का एड कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कोई भी मुझे सोने में मदद नहीं कर सकता, मेरे पड़ोसी क्विट नहीं करेंगे।

शिखर धवन का क्रिकेट करियर

बता दें कि शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन हैं। आईपीएल में उन्होंने 222 मैचों में 35.07 की औसत से 6,768 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: '12 साल में एक बार तो...' न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया तो रोहित शर्मा ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?


 

Updated 11:20 IST, October 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.