Download the all-new Republic app:

Published 21:06 IST, May 31st 2024

T20 World Cup से पहले वेस्टइंडीज ने दिखाया IPL वाला ट्रेलर, अभ्यास मैच में धागा खोल बैटिंग

रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी तबाही मचाई है कि IPL की याद दिला दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
T20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज ने मचाई तबाही | Image: X
Advertisement

West Indies Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत में अब सिर्फ 1 दिन बाकी है और सभी टीमों ने तैयारी कस ली है। टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं। सह मेजबान वेस्टइंडीज ने भी प्रैक्टिस मैच खेला है, जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जबरदस्त कोहराम मचाया है।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के सिर से IPL का भूत उतर ही नहीं रहा है। T20 World Cup से पहले वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों ने IPL वाला ट्रेलर दिखाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में धागा खोल बैटिंग की है। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने ऐसा गदर मचाया कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) की वाट लगा दी।

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप मैच में विंडीज का कोहराम

बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 मई को पोर्ट ऑफ स्पेन में अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने धागा खोल बैटिंग करते हुए तहलका मचाया। अमेरिका के साथ संयुक्त रूप से 2024 T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बना डाले, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पूरा दम लगाने के बावजूद 222 रन ही बना सका और वेस्टइंडीज ने 35 रन से ये मुकाबला जीत लिया। 

Advertisement

पूरन, पॉवेल ने मचाई तबाही

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और उप कप्तान निकोलस पूरन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रैक्टिस मैच में बल्ले के साथ तबाही मचाई। पूरन ने जहां 8 छक्कों और 5 चौकों के दम पर 25 गेदों पर ताबड़तोड़ 75 रन बनाए। वहीं कप्तान पॉवेल ने 4 चौकौं और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा शेर्फेन रदफोर्ड ने 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 18 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 47 रन बनाए।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की ओर से दिए गए इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए तूफानी बैटिंग की। जोश इंग्लिस ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा। वहीं नाथन एलिस ने भी बल्ले से 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया जीत से 35 रन पीछे रह गया। बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अभी IPL खेलकर आए हैं, जहां 200 छोड़िए 250 रन बढ़े आराम से बन रहा था और अब वेस्टइंडीज ने ये कारनामा इंटरनेशनल लेवल पर कर दिखाया है। 

ये भी पढ़ें- 'इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में मेरे पिता ने मुझे…' सचिन तेंदुलकर ने पहली बार शेयर किया ये किस्सा

Advertisement

20:43 IST, May 31st 2024