Download the all-new Republic app:

Published 07:56 IST, October 15th 2024

VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले पंत-यशस्वी का ये मजाकिया वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सा वायरल हो रहा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal | Image: Instagram

Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal VIDEO: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाना शुरु कर दिया है। इस दौरान ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल के साथ एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें टीम ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा की टीम इसी इरादे के साथ उतरेगी।

पंत और यशस्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सन, फन और क्रिकेट।'' वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत और यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस के समय किसी कुर्सी के बारे में बात कर रहे हैं। पंत कहते हैं, ''एक ही चेयर है। तुझे चेयर चाहिए क्या? ये चेयर तो नहीं दूंगा।'' पंत के इतना कहते ही यशस्वी हंसने लग जाते हैं। पंत और यशस्वी के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यशस्वी और पंत शानदार फॉर्म में 

पंत और यशस्वी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने की फिराक में होंगे। भारतीय विकेटकीपर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 161 रन बनाए थे, जिसमें एक शतकीय पारी शामिल है। वह एक बार नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने 189 रन बटोरे थे। उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए थे।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच- 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, सुबह 9:30 बजे से, बेंगलुरु में
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच - 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक, सुबह 9:30 बजे से, पुणे में
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच -1 नवंबर से 5 नवंबर तक, सुबह 9:30 बजे से, बेंगलुरु में


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ये भी पढ़ें- 56 रन पर ढेर और टपकाए 8 कैच, क्या न्यूजीलैंड से जानबूझ कर हारा पाकिस्तान? फैंस का फूटा गुस्सा | Republic Bharat
 

Updated 07:56 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.