Download the all-new Republic app:

Published 22:13 IST, June 20th 2024

जिम्बाब्वे दौरे पर गौतम गंभीर नहीं तो कौन होगा भारतीय टीम का कोच? सामने आया ये नाम

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल T20 वर्ल्ड कप खेल रही है और इसके बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जिसमें सारे युवा खिलाड़ी होंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
जिम्बाब्वे दौरे पर गंभीर नहीं ये होगा भारत का कोच | Image: BCCI-File
Advertisement

India Tour of Zimbabwe: वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनका सहयोगी स्टाफ 6 जुलाई से शुरू हो रही 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ यात्रा कर सकता है, जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच के तौर पर अपना कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू करने की उम्मीद है।

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम की घोषणा इस हफ्ते के अंत में होगी, जो 22 या 23 जून को हो सकती है। IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के टारगेट सूची वाले खिलाड़ी इस समय NCA में लक्ष्मण की देखरेख में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisement

गंभीर का भारतीय हेड कोच बनना तय

गंभीर महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन को पछाड़कर इस समय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं। घोषणा महज औपचारिकता होगी और इसकी घोषणा अगले कुछ दिन में हो सकती है। गंभीर को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच सहित अपना सपोर्ट स्टाफ चुनने का मौका भी मिलेगा। समझा जा सकता है कि गंभीर अपना कार्यकाल जुलाई के मध्य से शुरू कर सकते हैं, जब भारतीय टीम सफेद गेंद की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा करेगी, जिसमें उसे तीन T20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं।

Advertisement

लक्ष्मण के जिम्बाब्वे दौरे पर जाने की संभावना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा- 

Advertisement

ऐसी संभावना है कि लक्ष्मण एनसीए के कुछ कोच के साथ युवा चेहरों से भरी टीम के साथ जिम्बाब्वे की यात्रा कर सकते हैं। राहुल द्रविड़ और अन्य कोच जब अपने कार्यकाल के दौरान ब्रेक लेते थे तो लक्ष्मण और एनसीए की टीम ने हमेशा उनकी जिम्मेदारी उठाई है। 

चुनी जाएगी युवा टीम

Advertisement

ये भी तय है कि युवा टीम को ही जिम्बाब्वे भेजा जाएगा, लेकिन इसमें T20 वर्ल्ड कप दल के 6 से 7 सदस्य शामिल होंगे, लेकिन रियान पराग, अभिषेक शर्मा और आल राउंडर नितीश रेड्डी को चुनना निश्चित लग रहा है। वहीं यश दयाल और हर्षित राणा को भी पहली दफा मौका मिल सकता है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हो सकते हैं, अगर उन्होंने आराम देने की मांग नहीं की, वरना सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ घरेलू मैच और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई सीरीज में T20 टीम की अगुआई की थी।

ये भी पढ़ें- AFG vs IND: सुपर 8 मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही भारतीय टीम? जान लीजिए वजह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

22:13 IST, June 20th 2024