Published 14:09 IST, November 13th 2024

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली कर रहे मजे? सवाल उठाने वाले को इस VIDEO से मिलेगा करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट प्रैक्टिस सेशन के लिए WACA पहुंचे। जहां से उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli at WACA | Image: X
Advertisement

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरु कर दी है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर्थ टेस्ट से पहले WACA के प्रैक्टिस सेशन में नजर आए।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें तेजी से वायरल रही है। आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। जिसका पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।    

Advertisement

पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे कोहली

टीम इंडिया अपने प्रैक्टिस सेशन को अत्यंत गोपनीय बनाए रखे हुआ है। अभ्यास मैच के दौरान मैदान को काले जाल से ढका गया है और नेट्स पर मौजूद सपोर्टिंग स्टाफ और क्रिकेटर्स को अपना मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद विराट कोहली के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटोज वायरल हो गए हैं। फैंस विराट कोहली को नेट्स में देखकर बेहद खुश हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे थे कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। जिसके बाद से इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के ऊपर काफी दवाब है। कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना काफी पसंद है। कोहली का खौफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में देखते बनता है। अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय फैंस कोहली के बल्ले से शानदार और शतकीय पारी की उम्मीद कर रहे हैं।  

Advertisement

कब से शुरु हो रही है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी?

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आराम ले लिया है और वे भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। 

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी हेड-टू-हेड

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के अंतर्गत भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 16 सीरीज खेली गई हैं। भारत का इसमें दबदबा रहा, जिसने 10 बार सीरीज जीती। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 5 सीरीज जीतने में कामयाब रही। गौरतलब है कि 2003-04 की सीरीज ड्रॉ रही थी, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई थी।

Advertisement

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी को 4-1 से जीतना होगा।

ये भी पढ़ें- Border–Gavaskar Trophy: चोट, आराम या कुछ और? प्रैक्‍टिस से गायब दिखे कोहली-बुमराह, वजह आई सामने | Republic Bharat

Advertisement

14:09 IST, November 13th 2024