Published 12:12 IST, December 16th 2024
कोहली हुए आउट तो गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में चलाया बल्ला, VIDEO देख हुई टेंशन! जानें पूरा मामला
India vs Australia: गाबा के मैदान पर चल रहे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने फिर वही कहानी दोहराई जो एडिलेड में देखने को मिला था। विराट कोहली 3 रन पर आउट हुए।
- खेल
- 3 min read
India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। गाबा के मैदान पर चल रहे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने फिर वही कहानी दोहराई जो एडिलेड में देखने को मिला था। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मिचेल स्टार्क का शिकार बने और विराट कोहली ( Virat Kohli ) को एक बार फिर शुरुआत में ही बैटिंग करने आना पड़ा। फैंस को उम्मीद थी कि कोहली ब्रिस्बेन में अपना पहला शतक ठोकेंगे, लेकिन वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद के साथ कोहली ने फिर छेड़खानी की और 3 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने।
ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने खेल में खलल डाला। खेल रुकने के बाद जब कैमरे का फोकस टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की तरफ गया जहां हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बल्ला चलाते दिखे। ये तस्वीर देखकर भारतीय फैंस थोड़े घबरा गए कि आखिर चल क्या रहा है।
ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने चलाया बल्ला
दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में जब एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर काफी हैरान दिखे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। विराट कोहली और फिर ऋषभ पंत के आउट होने के बाद उन्होंने अपने गुस्से और मैच के हालात से बाहर निकलने का दिलचस्प तरीका ढूंढा। गंभीर ड्रेसिंग रूम में बल्ला घुमाते दिखे। ऐसा लगा मानो बल्लेबाजों के प्रदर्शन के निराश होकर वो खुद बैटिंग करने का मन बना रहे थे। स्टारस्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ये क्लिप देखकर कहा कि लगता है अब गौतम गंभीर खुद बल्लेबाजी करना चाहते हैं। भज्जी ने मजे लेते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं आए तो अच्छा है।
ब्रिस्बेन में दोहराई एडिलेड वाली गलती
ब्रिस्बेन टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने एडिलेड वाली गलती दोहराई। पहले ओवर में भी यशस्वी जायसवाल स्टार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल भी स्लिप में कैच आउट हुए। विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उनकी पुरानी कमजोरी ने एक बार फिर उन्हें एक्सपोज कर दिया। 7वें स्टंप की गेंद को कवर ड्राइव मारने के चक्कर में वो विकेट कीपर को आसान कैच दे बैठे।
बारिश के कारण रुका खेल
ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट में बारिश के कारण बार-बार खेल रुक रहा है। आखिरी अपडेट मिलने तक टीम इंडिया ने 48 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल (04), शुभमन गिल (01), विराट कोहली (03) और ऋषभ पंत (09) रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौट चुके हैं। ओपनर केएल राहुल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया है और वो 30 रन बनाकर नाबाद हैं। क्रीज पर उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। अगर गाबा में टीम इंडिया को लाज बचानी है तो इन दोनों को लंबी साझेदारी करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रन
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका। दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।
इसे भी पढ़ें: बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी के बाद ईशा गुहा ने तोड़ी चुप्पी, बोल दी दिल की बात, खत्म होगा विवाद?
Updated 12:18 IST, December 16th 2024