Published 22:38 IST, December 16th 2024
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 31 साल की उम्र में संन्यास लिया
तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने विदेशी टी20 लीग में संभावनाएं तलाशने के लिए सोमवार को 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
- खेल
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने विदेशी टी20 लीग में संभावनाएं तलाशने के लिए सोमवार को 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। हाल में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले राजपूत ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की।
राजपूत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं आज बेहद कृतज्ञता और विनम्रता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। वर्ष 2009 से 2024 तक मेरी क्रिकेट यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार समय रहा है। मुझे अवसर प्रदान करने के लिए मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड , उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और कानपुर क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करता हूं।’’
राजपूत ने पांच आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का भी आभार व्यक्त किया जिनका वह हिस्सा रहे हैं।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी पिछले महीने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनकी तरह राजपूत भी दुनिया भर की टी20 लीग में संभावनाएं तलाश रहे हैंं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा कोई भी सक्रिय क्रिकेटर विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकता। राजपूत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 80 मैच में 248, लिस्ट ए में 50 मैच में 71 और टी20 में 87 मैच में 105 विकेट लिए।
Updated 22:38 IST, December 16th 2024