Published 15:07 IST, November 15th 2024
अब आएगा मजा... जिस बुमराह से कांपते हैं सभी बल्लेबाज, उसे इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी खुली चुनौती
Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खुली चुनौती दे डाली।
Advertisement
Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज डरते हैं, उनको ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने खुली चुनौती दे डाली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शायद नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिसके चलते वे पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
Advertisement
उस्मान ख्वाजा ने बुमराह को दिया ओपन चैलेंज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां जोरों-शोरों पर शुरु कर दी हैं। कंगारू टीम ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ स्पेशल प्लान तैयार किया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने खतरनाक भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खुला चैलेंज दे दिया है। उस्मान ख्वाजा ने दावा किया है कि वे बुमराह के खिलाफ रन बनाएंगे। आपको बता दें ख्वाजा ने बुमराह की 155 गेंदों का सामना किया है जिसमें वे मात्र 43 रन बना पाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
क्या बोले ख्वाजा?
फोक्स क्रिकेट से बात करते हुए ख्वाजा ने कहा कि, 'मैं सिर्फ बुमराह के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं इस बात की बिल्कुल भी टेंशन नहीं ले रहा हूं कि वो मुझे कैसे आउट करेगा। बल्कि मैं तो उसके खिलाफ रन बनाने के लिए कहां-कहां शॉट्स खेल सकता हूं इस रणनीति पर काम कर रहा हूं। सभी बल्लेबाज यही करते हैं कि अगर एक चूका तो दूसरा उसकी जगह रन बनाता है।'
Advertisement
भारतीय गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए ख्वाजा कहते हैं कि 'बुमराह एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। टीम इंडिया के पास वाकेई बेहतरीन गेंदबाज हैं। सिराज भी एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं।' ऑस्ट्रेलिया की तरफ नेथन मैकस्वीनी एक नए ओपनर होंगे और निचले क्रम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी दबाव में हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में ख्वाजा पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका, सरफराज के बाद ये स्टार बल्लेबाज चोटिल | Republic Bharat
Advertisement
15:07 IST, November 15th 2024