Published 14:38 IST, November 19th 2024

BGT: कोहली-पंत नहीं इस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा डरे हुए हैं कंगारू! ट्रेविस हेड ने बताया ‘X Factor’

भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चायें शुरू हो गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Team India Train Up At WACA Ground | Image: BCCI
Advertisement

भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चायें शुरू हो गई है जिन्हें आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ‘एक्स फैक्टर’ कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है । बुमराह शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे । आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने श्रृंखला से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं ।

स्थानीय मीडिया के अनुसार सत्तर के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भयाक्रांत कर दिया है । बुमराह ने पिछले दो टेस्ट दौरों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिये थे जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिये गए छह विकेट शामिल हैं ।

Advertisement

हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘ उसका सामना करना नामुमकिन जैसा है । आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ खेल के किसी भी प्रारूप में वह अद्भुत है । वह एक्स फैक्टर है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है । बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिये और वह सबसे बड़ा है । वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है ।’’

बुमराह का गेंदबाजी एक्शन पारंपरिक नहीं है और ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा ,‘‘ वह बिल्ली की तरह दबे पांव आता है ।’’ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा ,‘‘ जब मैने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा कि अरे यह अचानक कहां से आ गया । उसके एक्शन और गेंद छोड़ने के तरीके की वजह से वह थोड़ा जल्दी आता है । मिचेल जॉनसन की तरह ।’’ बुमराह के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों में 56 . 67 की औसत से रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा ,‘‘ उसका एक्शन

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सैमसन का जर्सी नंबर से गजब कनेक्शन! अपनाया रोहित वाला फॉर्मूला तो चमकी किस्मत, जानें पूरा मामला


 

Advertisement

14:38 IST, November 19th 2024