Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:39 IST, September 4th 2024

36 गेंदें, 113 रन... Travis Head ने खूंखार बल्लेबाजी से तबाह किया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बार फिर पूरी दुनिया में सनसनी मचा डाली है। उन्होंने खूंखार बल्लेबाजी से T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तबाह किया है।

Reported by: DINESH BEDI
ट्रेविस हेड ने तोड़ डाला T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड | Image: X

Travis Head Break Big T20I Record: कुछ दिनों की शांति के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने फिर क्रिकेट की दुनिया में कोहराम मचा डाला है। ट्रेविस हेड (Travis Head) की ऐसी सुनामी आई है कि T20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तबाह हो गया है। हेड ने अपने साथी मिचेल मार्श के साथ मिलकर T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) इस वक्त स्कॉटलैंड दौरे पर है। कंगारू टीम 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए स्कॉटलैंड आई है, जिसका आज बुधवार, 4 सितंबर को पहला मैच खेला गया। एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब मैदान पर हुए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया हिलाकर रख दी है। ट्रेविस हेड (Travis Head) की खूंखार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने T20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। 

पावरप्ले में बना डाले 113 रन

दरअसल ट्रेविस हेड (Travis Head) की खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पावरप्ले यानि 6 ओवरों में ही 113 रन बना डाले, जो रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका (South Africa) के नाम था। मार्च 2023 में क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मुकाबले में पहले छह ओवरों में 102 रन बनाए थे, जिससे साउथ अफ्रीका (South Africa) पावरप्ले में 100 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी थी। 

इस दौरान डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने महज 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी थी। डी कॉक ने पावरप्ले में सिर्फ 24 गेंदों पर 62 रन बनाए, जबकि हेंड्रिक्स ने 12 गेंदों पर 35 रन बनाए। मगर अब ट्रेविस हेड ने इस रिकॉर्ड को नेस्तनाबूद कर दिया है। ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों पर 73, जबकि मिचेल मार्श ने 11 गेंदों पर 39 रन की तूफानी पारी खेलकर 6 ओवर में 113 रन बना डाले। दोनों बल्लेबाजों की इस घातक बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महज 9.4 ओवर में ही 155 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। 

30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, हालांकि वो सबसे तेज शतक बनाने से चूक गए। हेड (Head) 12 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 25 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी ट्रेविस हेड ने ही बनाया था। IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों का ऐसा भूत बनाया था कि 6 ओवर में 125 रन बना डाले थे। 

ये भी पढ़ें- शेख हसीना के बाद बांग्लादेश का ये स्टार क्रिकेटर भी बुरा फंसा, जान बचाने के लिए आएगा भारत

अपडेटेड 21:39 IST, September 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: